भरतपुर
दिशा फाउंडेशन द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शिशु आदर्श एकेडमी सेकण्डरी विद्यालय बजरंग विहार कॉलोनी भरतपुर में छात्र छात्राओं को बाल विवाह, बाल श्रम के प्रति शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दिशा फाउंडेशन निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए काउन्सलर श्रीमती मधु शर्मा ने बच्चों के अधिकार के संबंध में जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन परियोजना और टोल फ्री नम्बर 1098 के उपयोग करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बालविवाह एवं बाल श्रम की रोकथाम का प्रयास हम सब को मिलकर करना चाहिए।
चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर शंकरदयाल ने बाल विवाह को एक सामाजिक कुरीति और अपराध बताते हुए बाल विवाह के दुष्परिणाम और सजा के प्रावधान की बात कही। बाल विवाह की रोकथाम करने के लिए सभी से आग्रह किया और बाल विवाह की सूचना चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 एव बचपन बचाओ आंदोलन हेल्पलाइन नंबर 18001027222 पर सूचना देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बालविवाह के केवल दुष्परिणाम ही होते हैं जिनमें सबसे घातक शिशु व माता की मृत्यु दर में वृद्धि, शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण नहीं हो पता है और वे अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन नहीं कर पाते है। इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य एव विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा