जयपुर
नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि नदबई विधानसभा क्षेत्र में नई उप-तहसील बनाने के सम्बन्ध में मापदण्डों में शिथिलता मिलने पर विचार किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित मापदण्डों में शिथिलता का अधिकार मुख्यमंत्री स्तर पर ही लिया जाएगा।
जाट ने प्रश्नकाल में इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि नई उप तहसील कार्यालय सृजित करने के लिए राजस्व मण्डल अजमेर से मापदण्ड निर्धारित हैं और निर्धारित मापदण्डों के अनुसार 15 पटवार मण्डल होने पर सिफारिश की जाती है।
उन्होंने कहा कि नदबई विधानसभा क्षेत्र में नई उप तहसील सृजित करने की मांग प्राप्त हुई है लेकिन निर्धारित मापदण्डों में शिथिलता के लिए मुख्यमंत्री को ही अधिकार है। उन्होंने आश्वस्त किया कि हम भी इसका परीक्षण करवाकर मुख्यमंत्री से मापदण्डों में शिथिलता का प्रस्ताव भिजवाएंगे।
इससे पहले विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब राजस्व मंत्री ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र नदबई की तहसील उच्चैन में ही कुल 16 पटवार मण्डल हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सैदपुरा एवं आस-पास की ग्राम पंचायत को मिलाकर नवीन उप तहसील सैदपुरा का सृजन किया जाना राजस्व मण्डल द्वारा नवीन उप तहसील के सृजन हेतु निर्धारित मापदण्ड अनुसार नहीं है।
CBSE 10th,12th Term 2: सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 डेटशीट
रेलवे के विद्युतीकरण प्रोजेक्ट में घोटाला: अंडरवेट स्टील लगाईं, दांव पर यात्रियों की सुरक्षा