भरतपुर: रीट पेपर लीक घोटाले के विरोध में भाजपा ने गांधीजी के बंदरों के साथ किया प्रदर्शन

भरतपुर 

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर रीट पेपर लीक मामले में पुनः हल्ला बोलते हुए लक्ष्मण मंदिर चौक पर पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी के नेतृत्व में गांधीजी के तीन बंदरों के सांकेतिक  रूप को लेकर प्रदर्शन किया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता गांधी के तीन बंदर बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो के पंपलेट सीने पर चिपका कर प्रदर्शन करते दिखे वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने हाथों में ‘भ्रष्टाचार अत्याचार बंद करो’ के बैनर लेकर नारेबाजी की

कार्यकर्ताओं ने ‘राजीव गांधी की आत्मा करे पुकार गहलोत व गर्ग मत करो इतना भ्रष्टाचार’ ‘ युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों का नाश हो’ तथा मामले की सीबीआई जांच हो जैसे नारे लगाकर विरोध किया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष  तिवारी ने कहा कि रीट का पेपर आउट होने की बात जब मुख्यमंत्री स्वयं स्वीकार कर चुके हैं तो अब तक इस घोटाले के मास्टरमाइंड तथा सरगनाओं को गिरफ्तार करने की बजाय  संरक्षण देकर बचाने में क्यों लगे हुए हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश की जनता को गूंगी- बहरी- अंधी समझकर षड्यंत्र  का खेल खेल रही है

तिवारी ने कहा कि  अगर बोर्ड अध्यक्ष को सस्पेंड करने व समन्वयक डॉ.बनय सिंह का स्थानांतरण कर मुख्यमंत्री जांच की आंच से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वही ऐसा कर वे असली गुनहगारों को बचाते हुए दिख रहे हैं तिवारी ने डॉक्टर सुभाष गर्ग से अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की तिवारी ने हाल ही के दिनों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हुए हमले की निंदा करते हुए गुनहगारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र गोयल, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कपिल फौजदार, शहर अध्यक्ष विष्णु लोहिया, मुखर्जी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल, रज्जन महुआ, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ ताखा, संतोष चतुर्वेदी, मोहित चतुर्वेदी एडवोकेट, उत्तम शर्मा, पावन कौन्तेय, राकेश खोखर, मनोज शकरपुर, देवों पंडा, दीपक नरूका, मनोज दुबे, विष्णु अग्रवाल, मुकेश पाठक, गिरवर जघीना, अजयवीर, सुरेंद्र जट्टा, सोनू लवानिया, शिव कांत शर्मा, राजेश राठी, राजवीर घसोला, ओकार पंचोली, डॉ. वीरेंद्र पचौरी, देवव्रत शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

IND vs WI ODI: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में किया वेस्टइंडीज़ का सूपड़ा साफ, गेंदबाजों ने किया कमाल

REET-2021 Paper Leak Scam: गहलोत सरकार ने डा. बनय सिंह को कॉलेज आयुक्तालय से हटाया, जहां भेजा वहां हो गया विरोध

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’

ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी, जयपुर में दिया धरना | जानिए कर्मचारी और क्या कर रहे हैं मांग

गार्ड की हत्या कर ATM कैश वैन से 40 लाख लूट ले गए बदमाश, दूसरा गार्ड भी घायल