भरतपुर
भरतपुर में पहली बार तेल तिलहन उद्योग से जुड़ी राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी सेमीनार का आयोजन होने जा रहा है। इस सेमीनार में देश भर से करीब एक हजार तिलहन के व्यापारी, तेल उद्योगपति, वैज्ञानिक डाक्टर एवं संबंधित किसान हिस्सा लेंगे। यह सेमीनार 41वर्षों से देहली, जयपुर, आगरा में होती आ रही थी। अब भरतपुर में पहली बार होने जा रही है। इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। पत्रक प्रकाशित हो चुके हैं और इसके निमंत्रण भेजे जा रहे हैं।
भरतपुर में यह सेमीनार 12-13 मार्च को आयोजित होगी। भरतपुर ऑयल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और मोपा के सचिव कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस सेमीनार में देश भर से करीब एक हजार तिलहन के व्यापारी, तेल उद्योगपति, वैज्ञानिक डाक्टर एवं संबंधित किसान हिस्सा लेंगे। 12 मार्च को रात्रि स्नेह भोज सिद्धेश रिसोर्ट आगरा रोड भरतपुर एवं 13 मार्च 2022 को सेमीनार ग्रांड बरसो रिसोर्ट, आगरा रोड, भरतपुर में होगी। इसका रजिस्ट्रेशन में शुल्क 5000/- रुपए रखा गया है।
भरतपुर में 42वीं सेमीनार
अग्रवाल ने बताया कि यह सेमीनार 41वर्षों से देहली, जयपुर, आगरा होती आ रही है। अब यह 42वीं सेमीनार है जो प्रथम बार भरतपुर में हो रही है। यहां के तेल उद्योग जगत में इसे लेकर भारी उत्साह है एवं स्वागत की उच्च स्तर की तैयारी की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस सेमीनार में प्रमुख रूप से देश को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा एवं मंथन होगा। देश की जो विदेशी मुद्रा खाद्य तेल के आयात में जाती है उसे बचाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों पर भी चर्चा की जाएगी।
स्मारिका का होगा प्रकाशन
सेमीनार में कई केन्द्रीय व राज्य मंत्रियों, सरकारी अधिकारियों, तिलहन, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, तकनीक विशेषज्ञों तथा तेल उद्योग एवं व्यापार के प्रमुखों एवं किसानों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस मौके पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा, जिसमें तेल-तिलहन उद्योग एवं व्यापार से जुड़े वरिष्ठ व्यक्तियों के लेख प्रकाशित किए जाएंगे। स्मारिका में उत्पादन, उपलब्धता, खपत, आयात-निर्यात संबंधी नवीनतम् आकंड़ों का प्रकाशन किया जाएगा।
प्रदर्शनी भी लगेगी
सेमीनार में एक प्रदर्शनी भी लगाईं जाएगी। यह प्रदर्शनी सरसों उत्पाद एवं सेवाओं को इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर प्रस्तुत करके व्यापार को और अधिक उन्नति करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। प्रदर्शनी में स्टॉल बुकिंग स्टॉल ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा
- चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला | कोटा में बड़ा हादसा टला, सूझबूझ से बची सवारियों की जान
- हार्टफुलनेस सेंटर उदयपुर में ‘युवा समिट डे’ | नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ गूंजा दाजी का प्रेरक संदेश