जयपुर
राजस्थान में कोरोना मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी बराबर जारी है। बुधवार को मंगलवार की तुलना में राज्य में कोरोना के मरीजों में डेढ़ गुना इजाफा हुआ। जबकि तीन की मौत हुई है। आज प्रदेश में 9488 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें भी सर्वाधिक संख्या जयपुर की है।
चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार आज प्रदेश में 16 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से कम नए मरीज मिले हैं। अन्य 16 जिलों में 200 से 700 तक नए मरीज मिले हैं। जयपुर के बाद आज अलवर ऐसा जिला रहा जहां कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। अलवर में आज रिकार्ड 755 नए केस दर्ज किए गए। अब राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 38448 हो चुके हैं। जबकि 24 घंटों में 1634 मरीज ही रिकवर हुए हैं।
कहां कितने मिले केस
जयपुर 3659, अलवर 755, जोधपुर में 591, बीकानेर 495, उदयपुर 423, कोटा 406, भरतपुर 364, बाड़मेर में 319, अजमेर 287, चित्तौड़गढ़ 267, सीकर 254, भीलवाड़ा में 218, पाली में 166, सवाईमाधोपुर में 134, हनुमानगढ़ में 117, सिरोही में 96, राजसमंद में 95, दौसा में 92, डूंगरपुर में 86, झालावाड़ में 76, जैसलमेर में 75, टोंक में 70, प्रतापगढ़ में 68, झुंझुनूं में 59, श्रीगंगानगर में 47, बारां में 46, नागौर में 44, बांसवाड़ा में 37, बूंदी में 26, धौलपुर में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
ये रही एक्टिव केस के स्थिति
जयपुर में 16919, अलवर में 2434, अजमेर में 1120, भरतपरु में 1286, बीकानेर में 1640, चित्तौड़गढ़ में 824, कोटा में 1704, चूरू में 247, दौसा में 375, डूंगरपुर में 289, श्रीगंगानगर में 315, हनुमानगढ़ में 241, जैसलमेर में 219, झालावाड़ में 247, नागौर में 166, झुंझुनूं में 124, पाली में 439, प्रतापगढ़ में 274, राजसमंद में 207, सवाईमाधोपुर में 528, सीकर में 825, सिरोही में 362, टोंक में 234, उदयपुर में 1876 कोरोना के एक्टिव केस हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा