जयपुर
राजस्थान में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भी प्रदेश में में 4108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए। आज लगातार दूसरे दिन भी दो लोगों की मौत हुई। ये मौतें जोधपुर और अलवर जिले में एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। राज्य में अभी तक 33 में से 32 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। जालौर अकेला ऐसा जिला है, जहां एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। प्रदेश में आज एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14166 हो चुकी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज राजस्थान में 4108 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जयपुर और जोधपुर के अलावा उदयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा में आज नए मरीजों की संख्या 100 से अधिक रही है।
कहां कितने आए
जयपुर में 1866, जोधपुर में 515, उदयपुर में 225, अजमेर में 191, अलवर में 167, बीकानेर में 149, भरतपुर में 144, कोटा में 107, चित्तौड़गढ़ में 83, सीकर में 79, बाड़मेर में 78, सवाईमाधोपुर में 67, भीलवाड़ा में 55, सिरोही 54, पाली में 51, राजसमंद में 43, झालवाड़ में 39, बांसवाड़ा में 34, टोंक में 28, प्रतापगढ़ में 27, धौलपुर में 23, जैसलमेर में 20, हनुमानगढ़ में 15, डूंगरपुर में 14, बूंदी में 13, नागौर में 9, दौसा में 6, चूरू में 2, बारां में 2, श्रीगंगानगर और झुंझुनूं में एक—एक नया मरीज मिला है।
इन जिलों में इतने एक्टिव केस
जयपुर में 7545, अलवर में 675, अजमेर में 559, उदयपुर में 548, बीकोनर में 475, कोटा में 399, भरतपुर में 342, चित्तौड़गढ़ में 275, भीलवाड़ा में 258, सवाईमाधोपुर में 145, सीकर में 141, बाड़मेर में 129, प्रतापगढ़ में 117, सिरोही में 109, श्रीगंगानगर में 91, बांसवाड़ा में 74, टोंक में 66, राजसमंद में 63, झालावाड़ में 60, डूंगरपुर में 58, पाली में 53, नागौर में 51, हनुमानगढ़ में 35, धौलपुर में 34, जैसलमेर में 27, बूंदी में 23, दौसा में 18, झुंझुनूं में 14, चूरू में 12, बारां में 6, करौली में 6 एक्टिव केस हैं।
ओमिक्रॉन के नए मरीजों का आना भी जारी
प्रदेश में ओमिक्रॉन के नए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। आज भी राज्य में 69 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जीनोम सीक्वेंसिंग की मिली रिपोर्ट के मुताबिक 8 जिलों में यह मरीज मिले हैं। सर्वाधिक 69 मरीज अकेले जयपुर जिले में मिले हैं। वहीं अलवर में 3, सीकर मेें 2, धौलपुर, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ जिलों में एक—एक और 4 अन्य राज्यों के मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया है। अब तक राज्य में कुल 373 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
