भरतपुर में दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, सात घायल, 6 गंभीर

भरतपुर 

राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार को दो कारों में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें सात लोग गया हो गए। घायलों में 6 जनों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

हादसा भरतपुर  के हलैना थाना इलाके में  उस समय हुआ जब एक शव को लेकर उसके परिजन कार से हलैना जा रहे थे। यह शव मनोज नामक व्यक्ति का था जो करीब एक सप्ताह पहले एक हादसे में घायल हो गया था और आज उसने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

मनोज का शव एक गाड़ी में था और दूसरी गाड़ी में मनोज के परिजन अनिल, अमित, टिंकू और मुकेश थे। हलैना के पास अनिल की कार की जयपुर की तरफ जा रही मध्यप्रदेश की एक कार से भिड़ंत हो गई। इससे सात लोग घायल हुए  हैं जिनमें से 6 जनों को जयपुर ले जाया गया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत हलैना थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?