भरतपुर
राजस्थान में भरतपुर की जिला प्रमुख की सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया। पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह को जिला प्रमुख निर्वाचित घोषित किया गया।
जगत सिंह को 28 जिला परिषद के सदस्यों के वोट मिले। जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की हलीमा मात्र नौ मत ही ले सकीं। कांग्रेस ने जिला परिषद के चुनावों में 14 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया था। लेकिन जिला प्रमुख के चुनाव में उसके ही सदस्यों के वोट कांग्रेस को नहीं मिले। पार्टी की उम्मीदवार हलीमा के खिलाफ 5 कांग्रेस के जिला परिषद सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की। इस कारण हलीमा सिर्फ 9 मतों का जुगाड़ कर सकीं।
भरतपुर में एक परिवर्तन की लहर, अब गांवों का विकास होगा: जगत सिंह
नव-निर्वाचित जिला प्रमुख जगत सिंह ने शपथ लेने के बाद कहा कि उनकी इस जीत से साफ़ होता है कि भरतपुर में एक परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी कांग्रेस के सदस्यों ने मेरे पक्ष में वोट डाला है वह सभी ख़ुशी ख़ुशी आए हैं क्योंकि सभी को पता है अगर विकास होगा तो बीजेपी ही विकास करवा सकती है। इसलिए उनहोंने मेरे पक्ष में वोटिंग की है।
जगत सिंह ने कहा कि अब ग्रामीण इलाकों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है। लेकिन अब जिला परिषद में बीजेपी का बोर्ड बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होगा।
कांग्रेस के दावेदार का आरोप; सभी मंत्री और विधायक मिले हुए
भरतपुर में हार के बाद अब कांग्रेस में सिर फुटब्बल की स्थितियों के संकेत मिल रहे हैं। भरतपुर जिला प्रमुख के पद पर दावेदार बताए जा रहे कांग्रेस के भारत सिंह गादौली ने आरोप लगाया कि यहां सभी मंत्री और विधायक प्रधानी के चुनावों को लेकर मिले हुए हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस भारत सिंह गादौली को जिला प्रमुख का दावेदार बता रही थी लेकिन भारत गादौली का नाम जिला प्रमुख की दौड़ से अचानक हट गया।
आज जब भारत गादौली अपना वोट डालने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि में जिला प्रमुख का दावेदार था। कांग्रेस के आलाकमान ने भी मुझे जिला प्रमुख का दावेदार बनाया था। लेकिन अचानक से मुझे जिला प्रमुख की दावेदारी से हटा दिया गया। सभी मंत्री और विधायक प्रधानी के चुनावों को लेकर मिले हुए हैं। मंत्री सुभाष गर्ग ने जिला प्रमुख के लिए मेरा साथ नहीं दिया। वह प्रधानी के चुनावों में व्यस्त थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
