भाजपा ने मोर्चों की नई टीम उतारी: संगठन को धार देने की कवायद

भाजपा ने राजस्थान में युवा, SC, ST, OBC, किसान और अल्पसंख्यक मोर्चों के नए प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए, संगठनात्मक विस्तार से पार्टी को मजबूती मिलने का दावा।

जयपुर 

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक विस्तार करते हुए विभिन्न मोर्चों के नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी नेतृत्व ने युवा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, किसान और अल्पसंख्यक मोर्चों की कमान नए चेहरों को सौंपते हुए संगठन को और मजबूत करने का संकेत दिया है।

घोषणा के अनुसार शंकरलाल गोरा को भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल को एससी मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधायक गोपीचंद मीणा को एसटी मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसी क्रम में महेंद्र कुमावत को ओबीसी मोर्चा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को किसान मोर्चा, जबकि हमीद खां मेवाती को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

भाजपा का कहना है कि इन नियुक्तियों से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच पार्टी की पकड़ और अधिक मजबूत होगी। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि नए अध्यक्ष अपने-अपने मोर्चों के माध्यम से जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करेंगे और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए मजबूत आधार तैयार करेंगे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ठिठुरती शाम…

2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।