हरित बृज सोसायटी की बैठक में 2026 मेगा फ्लावर शो की तैयारी शुरू, फरवरी में होगा भव्य आयोजन, औषधीय पौधे और किचन गार्डन होंगे केंद्र में

भरतपुर (Bharatpur) में हरित बृज सोसायटी (Harit Braj Society) की बैठक में मेगा फ्लावर शो 2026 की तैयारी पर चर्चा, फरवरी में आयोजन प्रस्तावित, औषधीय पौधों और किचन गार्डन पर रहेगा फोकस।

भरतपुर 

नेहरू पार्क में हरित बृज सोसायटी की मासिक बैठक का आयोजन डॉ. संगीता चतुर्वेदी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का मुख्य फोकस आगामी मेगा फ्लावर शो–2026 रहा, जिसे पहले से अधिक आकर्षक, उपयोगी और जन-जागरूकता से जोड़ने को लेकर सदस्यों के बीच विस्तार से मंथन हुआ।

सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार का भव्य फ्लावर शो फरवरी 2026 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। आयोजन को जनोपयोगी स्वरूप देने के लिए सदस्यों से खुले तौर पर सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक के दौरान सोसायटी से जुड़े नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया।

महासचिव सतेंद्र यादव ने जानकारी दी कि वर्ष 2026 का फ्लावर शो खास तौर पर औषधीय पौधों और किचन गार्डन से संबंधित पौधों पर केंद्रित रहेगा। प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को इन पौधों के उपयोग, उनके महत्व और संरक्षण की व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी।

फ्लावर शो के संयोजक विकास मित्तल ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा सदस्यों के सामने रखी और अब तक की गई तैयारियों का विस्तार से ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी सदस्यों से आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आह्वान किया।

बैठक के दौरान सुषमा गोयल और बृजेश सिंह ने कॉर्डिनेटरों के सामने आने वाली व्यवहारिक समस्याओं और उनके संभावित समाधान पर ध्यान आकर्षित किया। वहीं मीना शर्मा के नेतृत्व में औषधीय पौधों की विशेष तैयारी को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

बैठक में डॉ. अर्चना सिंह, ज्ञानेश सोनी, जितेंद्र सिंह, ब्रह्मानंद शर्मा, तृप्ति गर्ग, सतीश लवानिया, संदीप शर्मा, श्रीभगवान, अरुण जैन, धीरेंद्र सिंह, रश्मि, नीतू जैन, शकुन सोनी, निधि, प्रमोद तिवारी, आशीष, निशा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ठिठुरती शाम…

2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।