नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से

संविदा नर्सेज के नियमितीकरण की मांग को लेकर राजस्थान में काली पट्टी बांधकर विरोध, भर्ती 2013, 2018 और 2023 की तरह मेरिट + बोनस से करने की चेतावनी।

राजस्थान में संविदा-निविदा नर्सेज के नियमितीकरण को लेकर असंतोष अब खुलकर सड़कों पर दिखने लगा है। संविदा निविदाकर्मी प्रदेश महासंघ राजस्थान की ओर से राज्य सरकार और विभागीय अधिकारियों को नई भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग कई बार ज्ञापन के माध्यम से रखी जा चुकी है, लेकिन आज दिनांक तक कोई भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया गया। इसके उलट, राज्य सरकार द्वारा संविदा नियम 1965 में बदलाव की मंशा सामने आने से नर्सेज में गहरी नाराजगी है। नर्सेज का कहना है कि यदि नियमों में बदलाव किया गया तो हजारों संविदा-निविदा नर्सेज का भविष्य हमेशा के लिए अंधकारमय हो जाएगा, क्योंकि परीक्षा प्रणाली के जरिए वे कभी नियमित नहीं हो पाएंगे।

इसी के विरोध में 26 दिसंबर को संविदा निविदाकर्मी प्रदेश महासंघ राजस्थान के आह्वान पर दौसा सहित पूरे राजस्थान में नर्सेज ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। प्रदेशभर में संविदा नर्सेज ने एकजुट होकर इस सांकेतिक प्रदर्शन को सफल बनाया और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।

प्रदर्शनकारियों ने दो टूक कहा कि जिस तरह नर्सेज भर्ती 2013, 2018 और 2023 में मेरिट + बोनस के आधार पर भर्ती हुई थी, उसी तरह इस बार भी भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाए। यह सवाल हजारों संविदा-निविदा कर्मचारियों के भविष्य का है। नर्सेज ने ऐलान किया कि यह लड़ाई आर-पार की होगी, और सभी संविदा नर्सेज को नियमित करवाने के लिए आगामी भर्ती मेरिट + बोनस के आधार पर निकलवाकर ही दम लिया जाएगा।

संविदा नर्सेज ने साफ कहा कि वे न तो चुनौतियों से डरने वाले हैं और न ही अपना मनोबल गिरने देंगे। जब तक संविदा प्रथा जिंदा है, तब तक भर्ती मेरिट + बोनस से ही होनी चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि राज्य सरकार ने अब भी अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया, तो नर्सेज का अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा।

मीडिया प्रभारी कपिल सैनी ने बताया कि काली पट्टी बांधकर किए गए इस प्रदर्शन में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बने सिंह गुर्जर, रामवतार मीणा, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सैनी बनियाना, प्रदेश संयोजक अरबाज खान, जिला अध्यक्ष विजय मीना, बाबू सरिया, जगमोहन मीना, ओमप्रकाश मीना, दीपांशु तिवारी, पवन शर्मा, अभिषेक गुर्जर, उम्रेश मीना, रोहित पंचोली सहित सैकड़ों संविदा नर्सेज मौजूद रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जहां गुमनाम दुकान का पता था, उसी पते पर ₹3,000 करोड़ का कर्ज मंजूर! | CBI जांच में सामने आया सरकारी बैंकों का चौंकाने वाला खेल

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।