RCCI और Council Quest के संयुक्त तत्वावधान में POSH Act-2013 पर जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र आयोजित, महिला कर्मचारियों की सुरक्षा और नियोक्ताओं की जिम्मेदारियों पर जोर।
जयपुर
कौंसिल क्वेस्ट, नई दिल्ली तथा राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (RCCI) के संयुक्त तत्वावधान में POSH Act – The Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013 पर आधारित जागरूकता एवं इंटरएक्टिव सत्र का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान चैंबर के सदस्यों, संबद्ध व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों तथा RCCI यंग वूमेन एंटरप्रेन्योर्स विंग की सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सत्र के दौरान कंपनी अधिनियम (Companies Act) के अंतर्गत कार्यस्थल पर कर्मचारियों के प्रति नियोक्ताओं की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से महिला कर्मचारियों की सुरक्षा, उनके अधिकारों तथा कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करने से जुड़े कानूनी प्रावधानों पर जोर दिया गया। साथ ही POSH Act-2013 के प्रभावी अनुपालन के लिए एक व्यावहारिक फ्रेमवर्क विकसित करने पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ, जिससे उद्योग जगत को कानून को व्यवहार में लागू करने में मदद मिल सके।
जागरूकता सत्र को संबोधित करते हुए कौंसिल क्वेस्ट की श्रीमती चांदनी चौहान एवं विषय विशेषज्ञ श्रीमती नवमल्लिका गुप्ता ने POSH Act-2013 के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कंपनी अधिनियम के तहत कर्मचारियों, विशेषकर महिला कर्मचारियों की सुरक्षा एवं अधिकारों से जुड़े प्रावधानों का पालन केवल कानूनी औपचारिकता नहीं, बल्कि जिम्मेदार और संवेदनशील कार्यस्थल संस्कृति के निर्माण की अनिवार्य शर्त है।
उन्होंने बताया कि POSH Act के अंतर्गत नियोक्ताओं पर आंतरिक समिति (IC) का गठन, कर्मचारियों को जागरूक करना तथा कानून के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है, ताकि महिला कर्मचारियों की गरिमा और अधिकारों की प्रभावी रक्षा हो सके। साथ ही भविष्य में भी ऐसे संवादात्मक और उपयोगी सत्र आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता मानव संसाधन प्रबंधकों, कामगारों और महिला उद्यमियों के बीच खुला संवाद रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और व्यवहारिक चुनौतियों पर उपयोगी सुझाव रखे। यह कार्यक्रम वर्ष 2025 का अंतिम जागरूकता एवं इंटरएक्टिव सत्र था, जो प्रतिभागियों की सकारात्मक और सार्थक भागीदारी के कारण अत्यंत सफल रहा।
अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राजस्थान चैंबर के मानद महासचिव श्री आनंद महरवाल ने विश्वास जताया कि इस प्रकार के सत्र कार्यस्थलों पर सुरक्षित, समावेशी और कानून-अनुरूप वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर मानद महासचिव आनंद महरवाल, बृज बिहारी शर्मा, अतिरिक्त मानद सचिव दुलीचंद कडेल, संयुक्त सचिव बादशाह मियाँ शिल्पगुर, डॉ. इन्दर सिंह कुदरत, कमल कुमार विजयवर्गीय, RCCI यंग वूमेन एंटरप्रेन्योर विंग की चेयरपर्सन श्रीमती चांदनी जग्गा एवं अन्य सदस्याएं, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर योगेश नारायण माथुर, सचिव दिनेश कानूनगो, संयुक्त सचिव अमित पारीक सहित बड़ी संख्या में MSME उद्यमी, उद्योग संघों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
