दौसा के फ्रेम इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद कार्यक्रम, बच्चों के साथ माता-पिता और दादा-दादी ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्सवपूर्ण माहौल बनाया।
दौसा
दौसा के नांगल बैरसी रोड स्थित फ्रेम इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार सुबह 10:30 बजे खेल और उत्साह से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ माता-पिता और दादा-दादी की सक्रिय भागीदारी ने माहौल को पूरी तरह पारिवारिक और उल्लासपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर दौसा देवेन्द्र कुमार, दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राना एवं दौसा एसडीएम श्रीमती संजू मीना रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रंजीता मैम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा किए गए मार्च-पास्ट से हुई, जिसमें विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल सबसे आगे स्कूल का ध्वज लेकर चलते हुए मुख्य अतिथियों को सलामी देते नजर आए।
प्रतियोगिताओं में बच्चों के साथ उनके माता-पिता और दादा-दादी ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया। ग्रैंड पेरेंट्स रेस ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनते हुए बुजुर्गों को फिर से खेल के मैदान में ला खड़ा किया और कई चेहरों पर बचपन की मुस्कान लौट आई।
कार्यक्रम के दौरान मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो, डोरेमोन रेस, मटकी रेस, लेमन रेस, स्पून रेस, स्किपिंग रेस, साफा रेस और वेजिटेबल रेस जैसी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए।
मार्शल आर्ट्स और ताइक्वांडो प्रस्तुतियों में बच्चों ने आग के गोले से निकलकर, हवा में छलांग लगाकर मटकी फोड़ने जैसे साहसिक करतब दिखाए, जिन्हें देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यालय के अध्यापक विजेता रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर राना ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और दादा-दादी, माता-पिता एवं बच्चों को एक साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेते देख सराहना की। अंत में विद्यालय निदेशक श्री मृदुल सिसोदिया एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती गरिमा स्वामी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार जताते हुए जीवन में खेलकूद के महत्व को रेखांकित किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
