जैसलमेर (Jaisalmer) में एसीबी (ACB) ने रीको (RIICO) कार्यालय के सेक्शन ऑफिसर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, प्लॉट बहाली के बाद काम शुरू कराने की थी मांग।
राजस्थान के जैसलमेर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जोरदार वार किया है। रीको (RIICO) कार्यालय का एक सेक्शन ऑफिसर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिससे सरकारी दफ्तरों में चल रहे लेन–देन के खेल की परतें खुल गईं।
कहां और कैसे पकड़ा गया
एसीबी जोधपुर शहर टीम ने कार्रवाई करते हुए रीको कार्यालय के अनुभाग अधिकारी भवानी शंकर स्वामी को वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको कार्यालय, जैसलमेर से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
पूरा मामला क्या है
एसीबी महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता की भाभी के नाम किशनघाट औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित प्लॉट को वर्ष 2024 में निरस्त कर दिया गया था। अपील के बाद रीको ने प्लॉट दोबारा बहाल कर दिया। इसके बावजूद भूखंड पर कार्य शुरू कराने और ऑनलाइन पत्रावली में दस्तावेज अपलोड करने के बदले 30,000 रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर एसीबी ने पहले सत्यापन कराया,फिर ट्रैप कार्रवाई कर रिश्वत लेते वक्त अधिकारी को धर दबोचा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला
रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
