जांबाज़ राठौड़ और वैज्ञानिक सारगंदेवोत को सलाम | RCA उदयपुर में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा व युवा’ विषयक व्याख्यान-सम्मान समारोह

RCA उदयपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यान और सम्मान समारोह आयोजित। BSF DIG योगेंद्र सिंह राठौड़ व अंतरराष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. लाल सिंह सारगंदेवोत का सम्मान।

उदयपुर 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MPUAT) के राजस्थान कृषि महाविद्यालय में सोमवार को वो नज़ारा देखने को मिला, जहाँ एक ही मंच पर सीमा सुरक्षा में लौह-इच्छाशक्ति का प्रतीक जवान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कृषि का डंका बजाने वाले वैज्ञानिक—दोनों का सम्मान हुआ।
पूर्व छात्र परिषद और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह समारोह “राष्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं की भूमिका” विषय पर केंद्रित रहा।

देश के जाबांज़ का सत्कार-ऑपरेशन सिंदूर से कारगिल तक का सफर

अधिष्ठाता डॉ. मनोज महला ने मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के पूर्व छात्र  योगेंद्र सिंह राठौड़ (उप महानिरीक्षक, BSF) का परिचय कराते हुए कहा कि महाविद्यालय उनके जैसे वीर पुत्र पर गर्व करता है।
राठौड़ हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 500 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का नेतृत्व कर चुके हैं और अति उत्कृष्ट सेवा पदक व पुलिस मेडल से सम्मानित हुए हैं।

कारगिल युद्ध के ऑपरेशन विजय में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें “विजय मेडल” भी प्राप्त है।
चार बार BSF दिवस परेड का नेतृत्व, यूनाइटेड नेशंस मिशन में कोसोवा व युगोस्लाविया में सेवा, और “वृक्ष मित्र पुरस्कार 2023”—राठौड़ का यह बहुआयामी योगदान छात्रों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आया।

मेवाड़ का गौरव—अंतरराष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक का सम्मान

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. लाल सिंह सारगंदेवोत (एमरेटस प्रोफेसर, कैलिफ़ोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका) का स्वागत भी जोरदार तालियों के बीच हुआ।
डॉ. महला ने बताया कि हरित क्रांति (1965) में मक्का को राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य फसल के रूप में स्थापित करने में प्रो. सारगंदेवोत की भूमिका निर्णायक रही, जिससे भूख और गरीबी मिटाने में बड़ी मदद मिली। उन्होंने कहा कि यह मंच सचमुच प्रधानमंत्री के संदेश “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान” को साकार कर रहा है।

मुख्य व्याख्यान—“विफलता से न डरें, संकल्प से रास्ता बनता है”

अपने संबोधन में राठौड़ ने युवाओं से कहा—“दृढ़ संकल्प आपको हर मंज़िल तक पहुँचा सकता है, चाहे रास्ता कितना ही कठिन क्यों न हो।” उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि समर्पण, मेहनत और समयबद्धता किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की सबसे बड़ी चाबी है।

युवाओं के लिए कृषि में कैरियर की संभावनाएं 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. एल.एस. सारगंदेवोत और बी.ए. महाजन ने छात्रों को कृषि क्षेत्र में बढ़ती रोजगार संभावनाओं और अमेरिका-यूरोप में उच्च अध्ययन के अवसरों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूलसिंह मीणा ने राठौड़ के शौर्य का उल्लेख करते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथि, पूर्व छात्र परिषद के सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र शामिल रहे। डॉ. उर्मिला ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सह-सचिव डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती ने किया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

हवाई किरायों पर सरकार का बड़ा प्रहार | इंडिगो संकट के बाद उछले किराए थामने को घरेलू उड़ानों पर लगी ‘फेयर कैप’, जानें क्या तय हुआ किराया

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।