कोटपूतली (Kotputli) के पनियाला थाने में ACB ने कांस्टेबल प्रवीण कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। एक्सीडेंट केस के समझौते के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद टीम ने छापा मारकर कांस्टेबल को गिरफ्तार किया। मामला दर्ज, जांच जारी।
कोटपूतली
राजस्थान (Rajasthan) के कोटपूतली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को पनियाला थाना परिसर में उस वक्त हलचल मचा दी, जब टीम ने पुलिस कांस्टेबल प्रवीण कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह है कि प्रवीण कुमार को सिर्फ दो महीने पहले ही इस थाने में नियुक्त किया गया था।
मामला थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 328/2020 से जुड़ा है, जिसमें दोनों पक्ष समझौते पर तैयार थे। लेकिन शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रवीण कुमार ने ‘मामला निपटवाने’ के नाम पर 50,000 रुपये की मांग की थी। बाद में सौदा 20,000 रुपये में तय हुआ।
सत्यापन के बाद ACB टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की। DSP परमेश्वर लाल यादव के नेतृत्व में साहिब सिंह चोहान सहित टीम ने पनियाला थाने में पहुंचकर प्रवीण को रिश्वत लेते ही धर दबोचा। DSP ने बताया, “शिकायतकर्ता मेरे पास आया था कि एक्सीडेंट केस के समझौते में कांस्टेबल पैसे मांग रहा है। सत्यापन सही पाया गया, इसके बाद टीम ने मौके पर कार्रवाई की।”
ACB का कहना है कि फिलहाल कांस्टेबल प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
