MLA मुरारीलाल मीणा ने की आमागढ़ में पैनोरम बनाने की मांग

जयपुर 

आमागढ़ दुर्ग पर भगवा झंडा फहराने को लेकर उपजे विवाद के बीच दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा ने आमागढ़ में पैनोरमा बनाने की मांग की है।

विधायक ने कहा कि ऐतिहासिक व सामाजिक धरोहरों की रक्षा सभी समाज करते हैं। सरकारों की भी जिम्मेदारी बनती है कि विरासतों की सुरक्षा करे। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान शांति और धैर्य से करना चाहिए और उसके परिणाम भी अच्छे आते हैं।

विधायक मुरारीलाल ने मुख्यमंत्री से मांग की  कि आमागढ़ में एक पैनोरमा बना दिया जाए जिससे सभी विवाद खत्म हो जाएं। आदिवासी हिन्दू हैं या नहीं के सवाल पर विधायक ने कहा आदिवासी प्रकृति पूजक हैं और इसे कोई धर्म से भी जोड़ता है तो सभी अपनी-अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन बेवजह का विवाद पैदा करने के लिए कुछ लोग आदिवासी हिन्दू हैं या नहीं हैं को तूल दे रहे हैं, जबकि ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज परम्परागत समाज है और आदिकाल से यहां रहता आ रहा है।




क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?