राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी (BJP) ने जेपी नड्डा के निर्देश पर नई प्रदेश कार्यकारिणी जारी की है। कुल 34 पदाधिकारियों की सूची में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 7 मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, सह-कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ताओं को शामिल किया गया है। नई टीम में अनुभव और युवा नेतृत्व का संतुलन दिखाई देता है।

जयपुर 

राजस्थान बीजेपी ने आखिरकार संगठन बदलाव की वह सूची जारी कर दी, जिसका इंतजार महीनों से पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच बना हुआ था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के बाद आई इस नई प्रदेश कार्यकारिणी में कुल 34 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि इस टीम में अनुभव, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और युवा ऊर्जा का संतुलित मेल रखा गया है।

9 उपाध्यक्ष

नई टीम में इन नेताओं को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है:
सरदार सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी. (श्रीगंगानगर), नाहरसिंह जोधा (पाली), मुकेश दाधीच (झुंझुनू), बिहारी लाल विश्नोई (बीकानेर), छगन माहूर (कोटा), हकरू माईडा (बांसवाड़ा), डॉ. ज्योति मिर्धा (नागौर), अल्का मुन्दड़ा (उदयपुर) और सरिता गेना (अजमेर)।

फैसले बिकते थे, रेट तय थे | ITAT में जज–वकील–हवाला गैंग बेनक़ाब; छापों में 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद | CBI ने जज, वकील और रजिस्ट्रार की मिलीभगत पकड़ी

4 महामंत्री — अहम जिम्मेदारी

महामंत्री पद पर ये नियुक्तियां की गईं:
श्रवण सिंह बगड़ी (सीकर), कैलाश मेघवाल (हनुमानगढ़), भूपेन्द्र सैनी (दौसा) और मिथिलेश गौतम (अजमेर)।

7 मंत्री — नई टीम में नए समीकरण

मंत्री सूची में शामिल:
नारायण मीणा (जयपुर), अजीत मांडन (जयपुर), अपूर्वा सिंह (बीकानेर), आईदान सिंह भाटी (जैसलमेर), एकता अग्रवाल (जयपुर), नारायण पुरोहित (सिरोही) और सीताराम पोसवाल ‘गुर्जर’ (सवाई माधोपुर)।

कोषाध्यक्ष व अन्य संगठनात्मक पद

  • कोषाध्यक्ष: पंकज गुप्ता (चुरू)
  • सह-कोषाध्यक्ष: डॉ. श्याम अग्रवाल (जयपुर)
  • प्रकोष्ठ प्रभारी: विजेन्द्र पूनिया (हनुमानगढ़)

प्रवक्ता पैनल

प्रवक्ताओं में शामिल हैं:
कैलाश वर्मा, कुलदीप धनकड़, रामलाल शर्मा, दशरथ सिंह, मदन प्रजापत, राखी राठौड़ और स्टेफी चौहान।

नई प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर संगठन में यह संदेश जा रहा है कि बीजेपी 2028 की तैयारी अभी से जमीन पर उतार रही है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

U-TURN या पर्दे के पीछे कोई प्रेशर? | OPS पर सरकार ने अचानक पलटी चाल, रातों-रात नए आदेश जारी—कर्मचारियों ने ली राहत की लंबी सांस

फैसले बिकते थे, रेट तय थे | ITAT में जज–वकील–हवाला गैंग बेनक़ाब; छापों में 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद | CBI ने जज, वकील और रजिस्ट्रार की मिलीभगत पकड़ी

साइबर फ्रॉड का बड़ा भंडाफोड़, दो कारों में चलता था हवाला-साइबर ठगी का मोबाइल बैंक | 21 लाख कैश, 21.5 किलो चांदी, 90 चेकबुक और 13 पासबुक बरामद

राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशख़बरी | दिल्ली से रोज़ाना चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर सहित इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव; जानें पूरी टाइमिंग

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।