जयपुर (Jaipur) की घाट की गुणी टनल के बाहर तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार भरतपुर (Bharatpur) के दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत, ट्रोला चालक फरार। पुलिस जांच में जुटी।
जयपुर
राजधानी जयपुर की सुबह आज एक ऐसी चीख सुनकर दहल गई, जिसने घाट की गुणी टनल के बाहर पूरे इलाके को थमने पर मजबूर कर दिया। सुबह-सुबह अपनी बाइक से परीक्षा देने जयपुर आ रहे भरतपुर के दो युवक—मनवीर और योगेश—टनल के मुहाने पर ही मौत के पहियों तले कुचल गए।
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
घटना सुबह उस वक्त हुई, जब कानोता की तरफ से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रोले ने टक्कर मारी और दोनों को देखते-देखते अपने टायरों के नीचे रौंद दिया। एक पल में बाइक सड़क पर फिसली… और अगले ही पल दोनों की सांसें थम गईं। ट्रोला चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
टनल में अफरा-तफरी, बाहर लंबा जाम
हादसे के बाद घाट की गुणी टनल के अंदर और बाहर वाहनों की कतारें जम गईं। लोग गाड़ियों से उतरकर बाहर आ गए। कई ने हादसे का मंजर देखकर गुस्सा और आक्रोश जताया।
“भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही बंद करो!”
यह मांग मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के सामने कई बार दोहराई।
ट्रांसपोर्ट नगर थाना और दुर्घटना थाना (पूर्व) की टीम मौके पर पहुंची। एसएचओ अरुण कुमार के अनुसार— “टनल के मुहाने पर ट्रोले ने बाइक को टक्कर मारकर दोनों युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रोला चालक फरार है।”
पुलिस ने जाम हटवाया, क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रोले को साइड करवाया और शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम होगा।
भरतपुर से निकले थे… पर जयपुर पहुंचते-पहुंचते सब खत्म हो गया
दोनों युवक सुबह-सुबह परीक्षा में शामिल होने जयपुर आ रहे थे। टनल के मुहाने तक सफर तो पूरा हुआ… लेकिन घर लौटने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
दुबई एयरशो में बड़ा हादसा; हजारों दर्शकों के सामने भारतीय फाइटर जेट ‘तेजस’ क्रैश, देखें ये वीडियो
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
