बाड़मेर
राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) ज़िले से दिल दहला देने वाली खबर आई है। चौहटन उपखंड के धनाऊ थाना क्षेत्र में गुटखा थूकने की कोशिश एक युवक की मौत का कारण बन गई। बाखासर रोड पर चलती बस में बैठा रहमतुल्लाह नाम का युवक खिड़की से सिर बाहर निकालकर गुटखा थूकने झुका ही था कि सामने से आ रही तेज़ रफ्तार सरकारी वैन ने ऐसी टक्कर मारी कि उसकी गर्दन धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर गई।
बस में बैठे यात्री यह नज़ारा देख दहशत में चीखने लगे। देखते ही देखते बस में कोहराम मच गया। किसी को समझ नहीं आया कि आखिर पलक झपकते यह हादसा कैसे हो गया।
धनाऊ से चौहटन जा रही निजी ट्रेवल्स की बस जैसे ही अलमसार गांव के पास पहुंची, सामने से पशुपालन विभाग की मोबाइल वैन (नंबर RJ-04-1962) आ रही थी। रहमतुल्लाह पुत्र सुलेमान खान, निवासी बीसासर गांव, बस की खिड़की से सिर झुकाकर गुटखा थूकने लगे — और उसी पल मौत ने उन्हें झपट लिया।
धमाके जैसी टक्कर के बाद बस रुक गई। खून से सनी खिड़की और सीटों को देख यात्रियों के होश उड़ गए।
धनाऊ थाना पुलिस और चौहटन के डीएसपी जेठाराम मौके पर पहुंचे। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया।
इस हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है। गुटखा, जो अब तक कैंसर जैसी बीमारियों की वजह माना जाता था, उसने अब एक पल में किसी की जान तक ले ली।
पुलिस का कहना है — “यह चेतावनी है उन सभी के लिए जो सड़क पर चलती गाड़ियों में खिड़की से सिर बाहर निकालते हैं या लापरवाही से कुछ भी करते हैं।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बिहार एग्जिट पोल में महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA की बहार | जानिए किस सर्वे में किसका क्या हाल
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
