महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ‘वंदे मातरम् 150’ के तहत आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने का अभियान

उदयपुर 

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सोमवार को ‘वंदे मातरम् 150’ और ‘स्वदेशी संकल्प’ कार्यक्रम कुछ इस अंदाज़ में हुआ कि पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर दिखा। कुलगुरू प्रो. (डा.) प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करने का संकल्प लिया।

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जयघोष के साथ सभी उपस्थित लोगों ने यह प्रण दोहराया कि—
“दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, गाँव–किसान–कारीगरों की मेहनत को सम्मान देंगे और स्थानीय उद्योगों को मजबूती देंगे।”

कुलसचिव अशोक कुमार, वित्त नियंत्रक सुश्री दर्शना गुप्ता और प्रशासनिक विंग के सभी अधिकारी इस संकल्प यात्रा में एक साथ दिखे। परिसर में यह दृश्य किसी अभियान की शुरुआत जैसा था—सादी पर शक्तिशाली प्रतिज्ञा का माहौल।

कुलगुरू प्रो. (डा.) प्रताप सिंह ने कहा—

“स्वदेशी संकल्प केवल वस्तुएं बदलने का संदेश नहीं है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का और अपने लोगों को रोजगार देने का रास्ता है। जब हम देसी उत्पाद का चुनाव करते हैं, तब हम सीधे किसी किसान, कारीगर और छोटे उद्योग की रोटी सुरक्षित करते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि देश तभी आत्मनिर्भर बनेगा जब समाज अपने रोज़मर्रा के जीवन में स्वदेशी के प्रति सजग और समर्पित होगा।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने यह वचन लिया कि वे अपने घर, कार्यस्थलों और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं, संस्कृति और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं के उपयोग की दिशा में भी प्रयास बढ़ाएंगे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

मौत के 12 साल बाद इंसाफ | राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की मृतक जज की बर्खास्तगी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।