उदयपुर
उदयपुर (Udaipur) में सोमवार को पुलिस विभाग के भीतर एक दर्दनाक घटना घट गई। झाड़ोल थाने में तैनात 36 वर्षीय हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह की पदोन्नति परीक्षा के दौरान मौत हो गई। संभाग स्तरीय हेड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति के लिए आयोजित इस परीक्षा में सुबह दौड़ का चरण चल रहा था। जब्बर सिंह ने 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी की, लेकिन उसके तुरंत बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल
उदयपुर एएसपी (हेडक्वार्टर) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के अनुसार, दौड़ पूरी करने के बाद जब्बर सिंह थकावट महसूस करते हुए जमीन पर बैठ गए। कुछ ही मिनटों में उनकी हालत गंभीर हो गई। परीक्षा स्थल पर एहतियात के तौर पर तैनात एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत महाराणा भूपाल हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
हेड कांस्टेबल की उम्र मात्र 36 वर्ष थी। उनकी अचानक मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो पाएगी।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में गहरा शोक है। सहकर्मियों का कहना है कि जब्बर सिंह शांत स्वभाव के, अनुशासित और ड्यूटी के प्रति समर्पित कर्मी थे। वह पदोन्नति परीक्षा की तैयारी लंबे समय से कर रहे थे। परिवार, सहकर्मी और पुलिस अधिकारियों के लिए यह क्षति बेहद पीड़ादायक है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ
जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
