वैर (मुरारी शर्मा, एडवोकेट )
वैर (Wair) कस्बा स्थित भरतपुर दरवाजा क्षेत्र के अभि मैरिज होम में माया देवी मिश्र द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शनिवार को कथा का चौथा दिवस भक्तिरस से ओतप्रोत रहा।
वृंदावन धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य लोकेश लवानिया ने भगवान श्री राम के चौदह वर्ष के वनवास, पंचवटी पर शूर्पणखा प्रसंग, सीता हरण और राम-रावण युद्ध का मार्मिक और सारगर्भित वर्णन किया। वाचक की मधुर वाणी और भावपूर्ण प्रस्तुति से पांडाल में बैठे भक्तजन राम-भक्ति में डूब गए।
आचार्य ने आगे देवकी-वसुदेव का कारावास, कंस अत्याचार, और उस कठिन परिस्थिति में रात्रि में श्रीकृष्ण जन्म तथा वसुदेव द्वारा बालकृष्ण को गोकुल की नंद-यशोदा के घर सुरक्षित पहुंचाने की अद्भुत कथा सुनाई। इस प्रसंग को सुनते ही पूरा पांडाल ‘जय श्रीकृष्ण’ के जयघोष से गूंज उठा।
उपस्थित प्रमुख श्रद्धालु
इस अवसर पर श्रीमती राधा मिश्र, माया देवी मिश्र, मीनाक्षी शर्मा, पिंकी मिश्र, प्रवीण मिश्र, शैली मिश्र, कृतेश मिश्र, नीतू मिश्र, बृजेश मिश्र, मुरारी शर्मा, जगदीश पटवारी, देवेंद्र पाठक, प्रभु सैनी, रामस्वरूप पटैल, नरेंद्र सैनी, निर्मल सैनी, नवीन रावत, उदित रावत, जतिन चरौरा, गुड्डन मिश्र, छुट्टन मिश्र, कविता मिश्र, हेमंत जैन, भंवर सैनी, बृजमोहन सैन, राम भरोसी सैनी, अभिषेक सैनी, कुणाल मिश्र, कुशल मिश्र सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
