भरतपुर
दीपावली के शुभ अवसर पर भरतपुर (Bharatpur) नगर निगम के वार्ड 43 में एक प्रेरणादायक आयोजन हुआ। निवर्तमान पार्षद दीपक मुदगल ने अपने वार्ड में स्वच्छता व्यवस्था में योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कर्मचारियों को दुपट्टा पहनाकर, मिठाई बांटकर और परितोषिक राशि देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता के असली नायक बने सफाईकर्मी
समारोह में सफाई निरीक्षक अनिल सारवान और जामदार योगेश को उनके असाधारण योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। दोनों ने वार्ड की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
निवर्तमान पार्षद दीपक मुदगल ने कहा—
“हमारे सफाई कर्मचारी वार्ड की स्वच्छता के असली नायक हैं। इन्होंने न केवल रोज़ाना बेहतरीन सेवा दी है, बल्कि कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को स्वच्छ और सुरक्षित रखा।”
समुदाय में बढ़ी जागरूकता
सम्मानित कर्मचारियों ने इस प्रयास की सराहना की और वार्ड को और अधिक स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। वार्ड 43 के निवासियों ने भी इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में स्वच्छता के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाते हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें