भरतपुर
भरतपुर में दिवाली की चमक अचानक दहक में बदल गई। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के सामने बने नगर निगम के भव्य स्वागत द्वार पर लगी लाइटों में स्पार्किंग से आग भड़क उठी। कपड़े और झालरों से सजा हुआ द्वार पलभर में धधक उठा।
उसी वक्त पार्षद दीपक मुदगल और उनके भाई तरुण भारद्वाज गांव से लौट रहे थे—नज़र पड़ी तो देखा, “शहर का स्वागत द्वार” आग में झुलस रहा है। दोनों भाइयों ने बिना देर किए लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की और प्रशासन को सूचना भेजी। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई कटवाकर बड़ा हादसा टाल दिया।
पार्षद मुदगल ने चेताया—“शहर के कई हिस्सों में ऐसी हाई-वोल्टेज लाइटें लगी हैं, ज़रा सी चूक जनहानि का कारण बन सकती है। प्रशासन को चौकन्ना रहना होगा।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें