कोटा
रविवार सुबह कोटा-बूंदी रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब अजमेर से कोटा आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। सुबह करीब 10:50 बजे हुई इस घटना में गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। हालांकि बस कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
कैसे बची सवारियों की जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के गियर बॉक्स से अचानक धुंआ उठने लगा। अफरा-तफरी के बीच चालक रहीस ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। परिचालक ने भी यात्रियों की मदद की। इसके बाद दोनों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाना मुश्किल हो गया।
दमकल पहुंची देरी से
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सुरक्षा घेरा बना लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगभग आधा घंटा देरी से मौके पर पहुंचीं, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए एक तरफ का यातायात रोक दिया। आग के चलते सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई, लेकिन आग बुझने के बाद यातायात सामान्य कर दिया गया।
बस में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
DUSU चुनाव 2025 में ABVP का परचम | आर्यन मान बने प्रेसिडेंट, NSUI को मिला सिर्फ एक पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें