भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) शहर के गोपालगढ़ मोहल्ले में बुधवार सुबह गोलियों की आवाज़ से दहशत फैल गई। मथुरा गेट थाना इलाके में रहने वाले रामबाबू (45) ने एकतरफा प्यार में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए पहले पड़ोसन तनीषा पर गोली चलाई और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सुबह करीब 10:30 बजे यह घटना तब हुई जब तनीषा घर में कपड़े धो रही थी। छत से होते हुए रामबाबू सीधे घर में घुसा और कहासुनी के बाद तनीषा के हाथ में गोली मार दी। इसके बाद वहीं खुद को शूट कर लिया। गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। घायल तनीषा को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
एसपी दिगंत आनंद मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। जांच में सामने आया कि रामबाबू पहले भी तनीषा को बार-बार परेशान करता था। पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में दो बार गिरफ्तार किया था, यहां तक कि छेड़छाड़ के मामले में भी उसकी गिरफ्तारी हो चुकी थी। पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी उसे पहले ही छोड़कर जा चुकी थी।
घायल तनीषा के देवर राकेश ने बताया कि रामबाबू लगातार उनकी भाभी को परेशान करता था और कई बार शिकायत भी की गई थी। दूसरी ओर रामबाबू की बहन का कहना है कि दोनों में प्रेम-संबंध थे।
फिलहाल मोहल्ले में वारदात के बाद सन्नाटा और दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सीपी राधाकृष्णन ने भारी बहुमत से उपराष्ट्रपति चुनाव जीता | विपक्ष के 14 क्रॉस वोटिंग ने बढ़ाया अंतर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
