राजस्थान में 86 हजार क्लासरूम सील | हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बच्चों की एंट्री पर पाबंदी, सरकार से जवाब-तलब

जयपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को वह आदेश दिया जिसने पूरे शिक्षा तंत्र की नींव हिला दी। अदालत ने राज्य के सरकारी स्कूलों के 86,000 से ज्यादा जर्जर क्लासरूम में पढ़ाई और बच्चों की एंट्री पर सख्त पाबंदी लगा दी है। हाईकोर्ट ने साफ निर्देश दिया है कि इन खंडहर जैसे क्लासरूम पर ताला जड़ दिया जाए और बच्चों को आसपास भी फटकने न दिया जाए।

‘जज को आंख मारो, फेवरबल ऑर्डर पाओ’ | पूर्व जस्टिस काटजू का महिला वकीलों को अजीबोगरीब सुझाव, बवाल मचा तो पोस्ट डिलीट

झालावाड़ में 25 जुलाई को स्कूल बिल्डिंग ढहने से सात मासूमों की मौत के बाद हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। अदालत ने सरकार की रिपोर्ट देखी तो सच्चाई चौंकाने वाली निकली —

  • राजस्थान के 63,018 सरकारी स्कूलों में कुल 5.26 लाख क्लासरूम हैं।

  • इनमें से 86,934 क्लासरूम पूरी तरह जर्जर और असुरक्षित घोषित किए गए।

  • सिर्फ 1.91 लाख क्लासरूम ही सुरक्षित हैं।

  • 29,093 क्लासरूम तुरंत मरम्मत की स्थिति में हैं।

  • और सबसे डरावना सच — 5,667 स्कूल ऐसे हैं जिनकी पूरी इमारत ही खंडहर हो चुकी है।

राजस्थान में जज के पिता और भाई की हत्या करने वाला कुख्यात कातिल गाजियाबाद से गिरफ्तार | CBI ने रखा था 5 लाख का इनाम

हाईकोर्ट ने कहा, “अगर किसी स्कूल के सभी क्लासरूम खस्ताहाल हैं, तो बच्चों की पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत की जाए। यह जिम्मेदारी सीधे शिक्षा विभाग की होगी।”

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी अदालत को आगाह किया कि झालावाड़ के बाद जैसलमेर, टोंक, बारा, बूंदी और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में भी स्कूल इमारतें गिर रही हैं। आयोग ने इसे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बताया।

अब अदालत ने राजस्थान सरकार से पूछा है कि आखिर क्या इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई भी न रुके और हादसे भी न हों। केंद्र सरकार से भी गाइडलाइनों पर जवाब मांगा गया है।
यह मामला अब 4 सितंबर को फिर से हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में सुना जाएगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में जज के पिता और भाई की हत्या करने वाला कुख्यात कातिल गाजियाबाद से गिरफ्तार | CBI ने रखा था 5 लाख का इनाम

राजस्थान में कुदरत का कहर | सूरवाल बांध में नाव पलटी, सरपंच सहित 10 लोग डूबे | तीन को बचाया

‘जज को आंख मारो, फेवरबल ऑर्डर पाओ’ | पूर्व जस्टिस काटजू का महिला वकीलों को अजीबोगरीब सुझाव, बवाल मचा तो पोस्ट डिलीट

त्योहार से पहले राजस्थान के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, सरस घी के दाम बढ़े

भरतपुर में दरिंदगी: छेड़खानी के बाद लड़कियों को लोहे के पाइप से पीटा | बेहोशी की हालत में खेत में मिलीं दो युवतियां, पुलिस के हाथ अभी खाली

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस बयान से रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत

हिमाचल विधानसभा में डीए पर संग्राम | नारेबाजी के बीच बीजेपी का वॉकआउट, सीएम सुक्खू ने बताई सरकार की ये लाचारी

घर-रेस्टोरेंट का बचा तेल अब उड़ाएगा हवाई जहाज | इंडियन ऑयल ने पानीपत रिफाइनरी में बनाया सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें