भरतपुर
फोर्टी यूथ विंग द्वारा एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसने युवा उद्यमियों को उद्योग जगत में सफलता के नए आयामों से रूबरू कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुराग गर्ग (फोर्टी संभाग अध्यक्ष) तथा विशिष्ट अतिथि विनीत अग्रवाल (बृज उद्योग संघ अध्यक्ष), कृष्ण पाल सिंह (डायरेक्टर, सिद्धेश रिसोर्ट) और शंकर लाल जी (पूर्व अध्यक्ष, लायंस क्लब) उपस्थित रहे।
सेमिनार में सभी उद्योग विशेषज्ञों ने अपने व्यावसायिक अनुभव साझा करते हुए युवाओं को उद्योगों में उन्नति के मार्ग सुझाए और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष एवं शेयर मार्केट विशेषज्ञ प्रखर वशिष्ठ ने “वित्तीय योजना एवं शेयर बाजार में आधुनिक नीतियाँ” विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं को वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और निवेश के क्षेत्र में सुरक्षित एवं लाभकारी कदम उठाने की सलाह दी।
इसके उपरांत, फोर्टी यूथ विंग के सदस्यों ने अपने-अपने उद्योग क्षेत्रों में हो रहे आधुनिकीकरण एवं नवाचारों की जानकारी साझा की। मयंक गेरा ने एग्रीकल्चर इंडस्ट्री, मनु सिंघल, आयुष बंसल और रवि गर्ग ने ऑयल इंडस्ट्री, शेखर सिंह और अनुभव गर्ग ने होटल इंडस्ट्री, देवाशीष भारद्वाज ने कंस्ट्रक्शन एवं इवेंट मैनेजमेंट, आयुष अग्रवाल ने बॉटलिंग प्लांट, तनिष्क अग्रवाल ने अचार उद्योग, रोहित यादव ने डेयरी इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स तथा वैभव सिंह ने सॉर्टेक्स इंडस्ट्री में हो रहे नवाचारों और आधुनिक तकनीकों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन शेखर सिंह एवं वैभव सिंह ने प्रभावशाली ढंग से किया। आयोजन ने युवाओं को उद्योगों में नवीन सोच, व्यावसायिक दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में प्रेरित किया और उन्हें आगे बढ़ने की नई ऊर्जा दी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भरतपुर में खून से सनी दुकान | फ्री में सामान नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को किया मनोनीत, इन लोगों के नाम शामिल
मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
