भरतपुर
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अन्तर्गत सत्र 2022-23 की 31 लाभार्थियों को रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी एवं देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत स्कूटियों का वितरण प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा के निर्देशन में किया गया।
स्कूटी वितरण प्रभारी श्रीमती साधना शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम पर लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा पत्र तथा हेलमेट भी उपलब्ध कराये गये। प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने इस अवसर पर छात्राओं को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि इस पखवाड़े के अन्तर्गत सत्र 2022 – 23 की शेष स्कूटियां 9 जुलाई तक वितरित की जायेंगी।
छात्रवृत्ति प्रभारी श्रीमती साधना शर्मा, छात्रवृत्ति ऑनलाइन प्रभारी विनय खण्डेलवाल समिति सदस्य डॉ. लक्ष्मी गुप्ता, योगेन्द्र सिंह, डॉ. भरतभूषण, देवेन्द्र गहलोत एवं विश्वेन्द्र सिंह बेनीवाल तथा महाविद्यालय सदस्य डॉ. निशा गोयल, डॉ. लाला शंकर गयावाल, डॉ. कविता आचार्य, श्री मान सिंह मीणा, डॉ. सरोज, योगेश शर्मा एवं उज्जवल सैन आदि उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें