भरतपुर
3 जून 2025 को खेल कराटे लीग के बैनर तले जयपुर स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप (All India Karate Championship) में भरतपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर कई पदक और प्रशस्ति पत्र अपने नाम किए।
इस चैंपियनशिप का आयोजन निर्देशक धनंजय त्यागी के निर्देशन में एवं दिवांशु जोनवाल, सौरभ यादव और मोहित शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। विजेता खिलाड़ियों को जयशंकर टाइगर क्लब (Jaishankar Tiger Club) भरतपुर की ओर से पदक एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
भरतपुर कराटे संघ के सचिव पीयूष जयशंकर टाइगर ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों के विजयी लौटने पर केशव नगर स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में जिला सचिव संतोष कुमार कटारा के सानिध्य में भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कटारा ने कहा, “कराटे जैसे खेलों से न सिर्फ आत्मरक्षा की कला मिलती है, बल्कि राष्ट्रीय चरित्र, अनुशासन और आत्मबल भी मज़बूत होता है।” उन्होंने जयशंकर टाइगर संस्थान को बेटियों के सशक्तिकरण में “मील का पत्थर” बताया और इसके 40 वर्षों के योगदान की सराहना की।

महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा ने बताया कि कुमिते प्रतियोगिता में भरतपुर के इन खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की:
रामया शर्मा, यशस्वी राजपूत, माधव सिंह, प्रबल लवानिया, अमित गुर्जर, योगेश, वंशिका सेन, युवराज सिंह, लवली माहौर, यशोदा कुमारी, गुड़िया सेन, विशाल जाटव, रौनक कोली, अमर महेश्वरी, अमित सिंह, कन्नू राजपूत और सौरभ सेन।
संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा ने कहा कि “हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, ज़रूरत है उन्हें सही मंच देने की।” उन्होंने खिलाड़ियों को और आगे बढ़ाने के प्रयासों का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के समापन पर धनंजय त्यागी ने महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा एवं प्रशिक्षक पीयूष जयशंकर टाइगर को ऑफिशियल शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। इस टूर्नामेंट में भारत के विभिन्न राज्यों से आए 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
मंदिर से लौटा, मौत ने घेर लिया | BJP नेता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, खेत के रास्ते पर तड़पता रहा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें