बहराइच
उत्तर प्रदेश (UP) के बहराइच (Bahraich) जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई जिंदगियां लील लीं। गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के पास एक तेज रफ्तार डबल डेकर प्राइवेट बस ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की शिकार सवारियां हीरापुर गांव की रहने वाली थीं। सभी पयागपुर के कोलुहवा गांव में रिश्तेदार के वलीमे में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में काटिलिया के पास तेज रफ्तार बस ने ऑटो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि सवारियां कई फीट दूर जाकर गिरीं। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
इनकी हुई मौत
- अजीम (12)
- फहद (5)
- मरियम (65)
- अमजद (45)
- मुन्नी (45)
मौके पर मचा कोहराम, लगा लंबा जाम
हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने यातायात बहाल किया, जांच जारी
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क पर यातायात को बहाल किया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है, हर आंख नम है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, बैंक को हर गलती पड़ेगी भारी, जानिए क्यों…
ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें