लखनऊ
कोरोना का कहर प्रतियोगी परीक्षाओं पर जमकर पड़ रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी समेत प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसकी घोषणा की। यह प्रवेश परीक्षा 19 मई को होने वाली थी। इसके लिए 10 मई को प्रवेश पत्र जारी किए जाने थे। इसके बाद 20-25 जून को रिजल्ट जारी किया जाना था और 12 जुलाई 2021 से काउंसलिंग शुरू कराने का प्रस्ताव था। लेकिन अब परीक्षा स्थगित होने से पूरा कैलेंडर गड़बड़ा जाने की आशंका है। उसकी ओर से जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी। अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गई है।
प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का फैसला प्रवेश समिति से जुड़े लोगों की ऑनलाइन बैठक में गया था। लखनऊ विश्वविद्यालय को यह प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में प्रस्तावित परीक्षाएं लगातार टाली जा रही हैं। राज्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाली जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
