अजमेर
जिन उम्मीदवार ने पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन किया है, उनके लिए जरूरी सूचना है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है और परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 04 सितंबर 2021 को नहीं होगी। परीक्षा स्थगन के साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एसआई रिक्रूटमेंट एग्जाम की नई तारीख जारी कर दी है।
हालांकि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना होगा। आरपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। आरपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, अब यह भर्ती परीक्षा 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी।
जारी नोटिफिकेशन में आरपीएससी ने बताया कि उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा, 2021 का आयोजन प्रतिदिन दो सत्रों में होगा। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा। दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। परीक्षा का आयोजन राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा।
859 पदों के लिए होगी यह परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य पुलिस के लिए ये भर्तियां उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) के लिए की जा रही हैं। इस चयन प्रक्रिया के जरिए राज्य में एसआई के कुल 859 पद भरे जाने हैं। ग्रेड पे 4200 और पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार सैलरी व भत्ते दिए जाएंगे।
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और फिर साक्षात्कार लिया जाएगा। लिखित परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इस एग्जाम का सिलेबस आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।
फिजिकल एलिजिबिलिटी
इस वैकेंसी (Rajasthan Police Sub Inspector Vacancy 2021) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में चुने जाने के बाद फिजिकल एलिजिबिलिटी में उपस्थित होना होगा।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए हाइट 168 सेंटीमीटर और चेस्ट 81 से 86 सेंटीमीटर मांगी गई है। इन पदों पर मिनिमम वेट नहीं तय की गई है।
महिला उम्मीदवारों में हाइट 152 सेंटीमीटर और मिनिमम वेट 47.5 किलोग्राम मांगी गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
- सेवा, सौहार्द और संकल्प का एजेंडा | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की बोर्ड बैठक में 2026 की कार्ययोजना तय
