नई दिल्ली
UGC ने holistic education लागू करने के जारी किए आदेश
अब विवि और कॉलेजों में विद्यार्थी साइंस के साथ आर्ट्स या कॉमर्स के विषय भी पढ़ सकेंगे। कोर विषय के साथ विद्यार्थी स्किल्स से जुड़े विषय को भी रख कर भी योग्यता बढ़ा सकेंगे। सभी विवि और कॉलेजों में अब मल्टीडिस्पिलनरी (एक से अधिक विषय) और होलेस्टिक (सम्पूर्ण) एजुकेशन पद्धति लागू होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
आयोग के अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंह ने सभी विवि के कुलपतियों को पत्र भेज कर इसे शीघ्र लागू करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा है कि ज्ञान की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए बहु विषयक शिक्षा आवश्यक है। इससे विद्यार्थी की बौद्धिक, सामाजिक, शारीरिक, भावनात्मक और नैतिक क्षमता विकसित होगी।
इस पद्धति के लागू होने से स्नातक में अगर किसी विद्यार्थी ने विज्ञान के किसी विषय को कोर विषय में शामिल किया है, तो वह उसी समय कला के किसी विषय या फिर वोकेशनल या पेशेवर विषय को भी साथ में रखकर पढ़ाई पूरी कर सकता है। आयोग के अध्यक्ष ने विवि से कहा है कि वह इसे अपने यहां लागू कर यूजीसी द्वारा संचालित यूनिवर्सिटी मॉनिटरिंग पोर्टल में इसकी जानकारी दें।
बढ़ेगी नॉलेज
शिक्षकों का मानना है कि विवि और कॉलेजों में मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन पद्धति लागू करने से विद्यार्थियों की नॉलेज बढ़ेगी। अब जॉब में भी मल्टीटैलेंटेड उम्मीदवार की ज्यादा पूछ होती है। ऐसे में यह पद्धति बहुत कारगर होगी। इसमें मुख्य विषय से मिलता-जुलता विषय ही ज्यादा कारगर होगा। कॉलेज-यूनिवर्सिटी से मल्टी टैलेंटेड विद्यार्थी निकलेंगे।
शिक्षकों की कमी करनी होगी दूर
इसे लागू करने के लिए सभी विवि में सुविधाएं बढ़ानी होंगी। शिक्षकों की कमी दूर करनी होगी। सभी विवि में आधारभूत संरचना के साथ-साथ शिक्षकों की कमी इस पद्धति को प्रभावित कर सकती है। इसके लिए सभी कॉलेजों और स्नातकोत्तर विभागों के सभी विषयों में पर्याप्त शिक्षकों की आवश्यकता होगी। इसी प्रकार क्लास रूम की संख्या भी बढ़ानी होगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- गोवा वेस्ट जोन ग्रेडिंग में भरतपुर का कमाल | चार खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट, जिले को मिला नया गौरव
- भरतपुर में राज्य स्तरीय 69वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज़ | लोहागढ़ स्टेडियम में ध्वारोहण के साथ हुआ शुभारंभ
- भरतपुर में मनाया गया विश्व जूडो दिवस | इंटर अकैडमी प्रतियोगिता में 75 खिलाड़ियों ने दिखाया दम
- खेत में किसान और आकाश में सफेद परिंदे | अजान बांध के किनारे ‘प्रकृति का सह-अस्तित्व’ कैमरे में कैद
- भरतपुर में 20 करोड़ की जमीन पर फिर नगर निगम का कब्ज़ा | कुम्हेर गेट पर 4 JCB से अवैध निर्माण ध्वस्त | 25 साल तक 314 रुपए सालाना किराया भी नहीं भरा | वीडियो देखें
- केंद्रीय कैबिनेट ने 8वां वेतन आयोग मंजूर किया, कर्मचारियों की जेब में होगा बड़ा इजाफा | 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ
- शिक्षकों की लंबित पदोन्नति और CAS प्रक्रिया को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
- मुस्कान एक पहल की जनसेवा | भुसावर में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए आरामदायक बैंच
- जयपुर में दिल दहला देने वाला हादसा; हाईटेंशन लाइन से टकराई मजदूरों से भरी बस | करंट से सुलगी, बाप-बेटी समेत 3 की मौत, 10 झुलसे
