हादसे के बाद ट्रक जब्त किया तो पुलिस देखकर रह गई दंग, ट्रक में भरे थे दस हजार किलो नोट, रातभर निगरानी में खड़ा रहा थाने के बाहर

भरतपुर 

भरतपुर जिले में एक सड़क हादसे के बाद जब पुलिस ने एक ट्रक को जब्त कर थाने लाकर चैक किया तो उसे देखकर दंग रह गई। उस ट्रक में करीब दस हजार किलो नोट भरे थे। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। जब्ती के बाद ट्रक रातभर थाने के बाहर ही खड़ा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही बैंक के अधिकारी अलवर से भुसावर रात को ही पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार नोटों से भरा यह ट्रक अलवर से बेंगलुरू ले जाया जा रहा था। शुक्रवार रात को ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भरतपुर के पथैना गांव के योगेश की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। पुलिस को जैसे ही पता चला कि ट्रक में नोट भरे हैं, वह  तुरंत मौके पर पहुंची और  जैसे-तैसे ग्रामीणों के बीच से ट्रक को थाने ले आई।

हादसे के कारण पुलिस द्वारा इस ट्रक को जब्त कर लेने के कारण इन नोटों को अब दूसरे वाहन  से ले जाया जाएगा। ट्रक में कितने रुपए थे, इसका तो खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रक में 10 हजार किलो नोट थे। घटना के तुरंत बाद जैसे ही बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली, वे अलवर से भुसावर थाने रात को ही पहुंच गए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?