मथुरा
मथुरा (Mathura) के नौहझील क्षेत्र में दिल्ली से आगरा जा रही तेज रफ्तार एक टैक्सी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
मृतकों की पहचान मोनू और दीपक गोयल के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के साधना निवासी गोली और उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी रामू टैक्सी से दिल्ली से आगरा जा रहे थे।दिल्ली मंडोली के नंदनगरी निवासी मोनू (पुत्र वीरेंद्र) टैक्सी चला रहे थे। उनके साथ कार में चंडीगढ़ के दीपक गोयल सहचालक के रूप में मौजूद थे।
मौत का माइल स्टोन
जैसे ही कार नौहझील थाना क्षेत्र में माइल स्टोन संख्या 65 के पास पहुंची, सामने चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में तेज रफ्तार से जा टकराई। भयानक टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नौहझील सीएचसी पहुंचाया।
डॉक्टरों ने मोनू और दीपक गोयल को मृत घोषित कर दिया। घायल यात्रियों का इलाज जारी है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। ट्रैक्टर-ट्राली चालक की भूमिका और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी को मिला नया कुलगुरु, राज्यपाल हरीशचंद्र बागड़े ने जारी किए आदेश
‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
