अयोध्या
अयोध्या में सुसाइड करने वाली पीएनबी ऑफिसर श्रद्धा के कमरे से जो डायरी मिली है उसने उसके पूर्व मंगेतर विवेक गुप्ता की बेवफाई के कई अहम राज खोले हैं। इस डायरी का हर पन्ना इस सुसाइड के रहस्य को खोल रहा है। डायरी में लिखी गई बातों से साफ़ लग रहा है कि पीएनबी ऑफिसर श्रद्धा गुप्ता को उसके पूर्व मंगेतर विवेक गुप्ता ने अपने IPS अफसर और अन्य साथियों के साथ मिल कर कैसे मानसिक रूप से टॉर्चर किया।
आपको बता दें कि महिला बैंक अधिकारी श्रद्धा गुप्ता की मृत्यु के बाद उनके कमरे की पड़ताल में पुलिस ने डायरी बरामद की थी। 68 पेज की इस डायरी में कई महीनों की बातें लिखी गई हैं। अब पुलिस इस डायरी में लिखी गई बातों की जांच कर रही है। श्रद्धा गुप्ता सुसाइड केस में IPS आशीष तिवारी समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। FIR में इन सभी पर श्रद्धा गुप्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

अपनी डायरी के हर पन्ने पर श्रद्धा ने मंगेतर विवेक के फरेब से भी पर्दा उठाया है। एक जगह श्रद्धा ने लिखा कि मैं ऐसे झूठे आदमी के साथ नहीं रह सकती। श्रद्धा की शादी पिछले साल जनवरी में तय हुई थी और दो-तीन माह बाद ही रिश्ते ख़राब हो गए। 2 से 20 मार्च के बीच श्रद्धा, विवेक के घरवालों से मिली। उसके घर वाले श्रद्धा के भाई की एनिवर्सरी में शामिल हुए। इस बीच उसके घरवालों ने कई बार श्रद्धा को कॉल करके उसका हालचाल भी पूछा। लेकिन इसी दौरान उसे विवेक के किसी और लड़की से संबंध की जानकारी हुई।
श्रद्धा ने लिखा है कि वह बार-बार विवेक से उस लड़की और उससे सम्बन्ध के बारे में पूछती रही। ताकि शादी के बाद कोई गलतफहमी न हो। वह चाहती थी कि विवेक अपने अतीत से बाहर निकलकर उसके साथ नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत करे। डायरी के अनुसार विवेक उससे झूठ बोलता रहा। डायरी की बात को सही मानें एक के बाद एक करके कई लड़कियां इन दोनों के फैसले को बढाती गईं।
मंगेतर को सुधारने के लिए भी दिया था मौका
श्रद्धा ने अपने इस पूर्व मंगेतर को सुधारने का भी मौका दिया था। श्रद्धा ने डायरी में लिखा है कि विवेक बेहद चालाकी से रिश्ता तोड़कर दोनों परिवारों की नजरों में खुद को इनोसेंट और श्रद्धा को विलेन बनाना चाह रहा था। इससे श्रद्धा तनाव में रहती थी और फिर उसने भी ऐसे लड़के के साथ शादी नहीं करने फैसला कर लिया।
श्रद्धा ने अपनी डायरी में किसी अजनबी का जिक्र करते हुए लिखा है कि यह अजनबी शख्स उसे कॉल करके विवेक की हर हरकत की जानकारी दे रहा था। इसका पता चलने पर विवेक ने श्रद्धा पर दबाव बनाया कि उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर करे। श्रद्धा ने लिखा है कि विवेक चाहता था कि किसी तरह वह व्यक्ति उससे बात करना बंद करे ताकि उसकी हरकतें सामने न आएं। लेकिन विवेक उस व्यक्ति का सामना करने से भी डर रहा था।
डायरी की फोटो खींच रहे थे परिजन, पुलिस वालों ने खींच ली
इधर श्रद्धा के परिजन श्रद्धा के डायरी की तस्वीरे ले रहे थे लेकिन पुलिसवालों ने डायरी छीन ली। परिजनों को आशंका है कि जिस तरह श्रद्धा ने विवेक से जुड़ी हर बात लिखी है, डायरी में कहीं न कहीं विवेक के दोस्त आरोपी IPS आशीष तिवारी और कांस्टेबल अनिल रावत का भी जिक्र होगा। घरवालों मांग है कि आशीष और अनिल को निलंबित करके जांच की जाए ।




क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- SDM के बाद अब तहसीलदार रंगे हाथ पकड़ा गया | नामांतरण खोलने के लिए मांगे थे 1 लाख, 80 हजार लेते ही एसीबी ने दबोचा
- SDM का काला खेल | रिश्वत की रकम गिन रहा था अफसर, तभी ACB ने दबोच लिया, रीडर भी गिरफ्तार | ₹1,50,000 की डिमांड, 80 हजार लेते हुए पकड़े गए
- अंशु डागुर और जेपी अटवाल का अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में चयन
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का बचत जागरूकता टॉक शो | विशेषज्ञ अजय शर्मा ने समझाया निवेश का महत्व
- भरतपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती की तैयारियां तेज़ | संगोष्ठी में जुटेंगे दिग्गज नेता और जनसंघ कार्यकर्ता
- Bharatpur: सेवा पखवाड़े में भाजपा का विशेष सफाई अभियान | श्री मदन मोहन मंदिर में जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश
- DUSU चुनाव 2025 में ABVP का परचम | आर्यन मान बने प्रेसिडेंट, NSUI को मिला सिर्फ एक पद
- भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक | कर्मचारियों के हक में आया ऐसा फैसला, अब तक नहीं हुआ था ऐसा बदलाव | जानें; सरकार ने और क्या किए बड़े फैसले
- बीकानेर में रिश्तों का कत्ल | भतीजे ने की पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम
- कार बन गई कत्ल का हथियार, मां-बेटे को बारी-बारी से कुचला | गवाही देने निकले थे अदालत, पहुंच गए श्मशान