आगरा
रेल मंडल आगरा से पर्यटकों को अब एक और शानदार तोहफा मिलने जा रहा है। आगरा (Agra) और जयपुर (Jaipur) के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) दौड़ने वाली है। काफी समय से लंबित इस मांग को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन का परीक्षण जून के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। परीक्षण सफल होते ही यह ट्रेन सुबह आगरा से जयपुर और शाम को वापसी करेगी।
अभी तक आगरा से रोजाना चार वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। इनमें से पहली ट्रेन दो साल पहले रानी कमलापति (भोपाल) से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई गई थी। जयपुर के लिए वंदे भारत का प्रस्ताव एक साल पहले बना था, लेकिन वह फाइलें ठंडे बस्ते में चली गईं। फिर ठीक छह महीने बाद आगरा से उदयपुर के लिए वंदे भारत शुरू की गई, जो अब 70% ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही है। जून-जुलाई में सीटों की मांग और अधिक बढ़ने की संभावना है।
29 मई को आगरा से वाराणसी वंदे भारत को भी अपग्रेड किया गया और इसकी कोच संख्या 8 से बढ़ाकर 16 कर दी गई, फिर भी 50 से ज्यादा यात्रियों की वेटिंग लिस्ट चल रही है — जिससे इस ट्रेन की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ताजमहल जैसे विश्वप्रसिद्ध स्मारकों को देखने के बाद पर्यटक अक्सर जयपुर जाना चाहते हैं। ऐसे में आगरा से सीधी वंदे भारत ट्रेन न सिर्फ उनके सफर को सहज बनाएगी, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी बड़ा लाभ देगी। यह ट्रेन पर्यटन की गोल्डन ट्रायंगल रूट (दिल्ली-आगरा-जयपुर) को एक नई रफ्तार देने जा रही है।
इसके अलावा, रेलवे लखनऊ, बरेली, निजामुद्दीन और मुंबई जैसे शहरों को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेनों पर भी काम कर रहा है। प्रस्तावों में लखनऊ-मुंबई, बरेली-मुंबई, और निजामुद्दीन-इंदौर रूट्स शामिल हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बदले चार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राजस्थान में इनको लगाया CJ
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें