आगरा में विद्युत निगम के JE ने गलत बिल को ठीक करने के मांगे 50 हजार, 25 हजार लेते हुए दबोचा

आगरा 

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के जूनियर इंजीनियर को शुक्रवार को एंटी करप्शन ने 25 हजार रुपए की  रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जूनियर इंजीनियर ने बिजली का बिल कम करने के लिए 50 हजार की घूस  मांगी थी। 25 हजार रुपए अग्रिम लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

परिवादी बरौली अहीर निवासी नेम सिंह लेखपाल ने शिकायत की थी कि  विद्युत विभाग ने उसे  2.72 लाख रुपए का  बिजली का बिल भेज दिया, जो कि सही नहीं था। उप केंद्र के जेई गगन कुमार गुप्ता से बिल सही कराने के लिए कहा। इस पर जेई गगन कुमार गुप्ता ने उनसे एक लाख रुपए  रिश्वत मांगी। साथ ही उन्हें बिजली चोरी में जेल जाने का डर दिखाया। जेई ने रिश्वत देने पर ही बिल सकी करने की बात कही। बाद में जेई 50 हजार रुपए  में काम करने को तैयार हो गया।

घूस मांगने की बात कर ली रिकॉर्ड
परिवादी  नेम सिंह ने जेई द्वारा घूस मांगने बात की रिकॉर्डिंग कर ली और एंटी करप्शन विभाग को जेई द्वारा मांगी जा रही रिश्चत की रिकार्डिंग सुना दी। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जेई गगन कुमार गुप्ता ने उससे 25 हजार रुपए शुक्रवार को काम होने से पहले आकर देने की कहा। बाकी के बिल संशोधन के बाद देना तय हुआ था।

शुक्रवार को करीब साढे़ तीन बजे वह रुपए लेकर बरौली अहीर विद्युत उप केंद्र पहुंचे। वहां जेई गगन कुमार को रिश्वत देते ही बाहर मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने जेई को दबोच लिया। उसे पकड़कर ताजगंज थाने ले आई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एंटी करप्शन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि विद्युत विभाग के जेई को नेम कुमार से 25 हजार रुपये रिश्चत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उसे शनिवार को मेरठ कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?