बरेली
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की पहचान अब और व्यापक होने जा रही है। बरेली अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु से सीधे जुड़ने जा रहा है। 12 अगस्त बरेली से इन दोनों शहरों के लिए हवाई यात्राएं शुरू की जा रही हैं। निजी क्षेत्र की इंडिगो एयरलाइन बरेली एयरपोर्ट से 180 सीट की एयरबस से उड़ान देने जा रही है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों को इसका फायदा मिलेगा।
उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड दोनों को मिलेगा इसका फायदा, तीन घंटों में तय होगा बरेली से मुंबई का सफर
मुंबई के लिए 12 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे नान स्टॉप उड़ान जबकि बेंगलुरू के लिए 14 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे उड़ान बरेली एयरपोर्ट से मिलेगी। इस सुविधा के शुरू होने से 35 से 40 घंटे में तय होने वाला सफर अब चंद घंटों में पूरा होगा। यदि मुंबई की बात करें तो ट्रेन की तुलना में हवाई यात्रा का यह सफर करीब 29 घंटे के बजाए मात्र तीन घंटे का रह जाएगा।
फ्लाइटों का यह रहेगा शिड्यूल
बरेली से शुरू होने जा रही फ्लाइटों का टाइम टेबल AAI (Airport Authority of India) की ओर से जारी कर दिया गया है। AAI का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के मुताबिक मुंबई-बरेली-मुंबई सेक्टर का संचालन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को होगा जबकि बेंगलुरु-बरेली-बेंगलुरु सेक्टर की हवाई सेवाओं का संचालन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा। एयरपोर्ट पर 45 मिनट पहले बोर्डिंग कराना होगा।
फ्लाइट शेड्यूल
- 12 अगस्त को Indigoकी फ्लाइट नंबर 0828 मुंबई से सुबह 09:25 बजे उड़ान भरकर बरेली एयरपोर्ट पर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी
- वापसी में बरेली एयरपोर्ट से फ्लाइट नंबर 5304 दोपहर में 12:30 बजे उड़ान भरकर 2:40 बजे मुंबई पहुंचेगी
- 14 अगस्त को बेंगलुरु से फ्लाइट नंबर 6521 सुबह 8:40 बजे उड़ान भरकर 11:30 बजे बरेली पहुंचेगी
- वापसी में फ्लाइट नंबर 6522 बरेली एयरपोर्ट से दोपहर 12:30 बजे उड़कर दोपहर बाद 3:20 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी
बेस फेयर
- बरेली से मुंबई – 5319 रुपए
- मुंबई से बरेली – 5113 रुपए
- बरेली से बेंगलुरू – 6789 रुपए
- बेंगलुरू से बरेली – 6858 रुपए
सीटों की बुकिंग के लिए अतिरिक्त चार्ज
- पहली पंक्ति की सीट – 1000 रुपए
- दूसरी, तीसरी, चौथी पंक्ति – 450 रुपए
- पांचवीं, छह, सातवीं पंक्ति – 350 रुपए
- आठवीं, नौंवी, दसवीं पंक्ति – 250 रुपए
- ग्यारहवीं, बाहरवीं के साथ बॉटम सीट – 150 रुपए
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इन जिलों को होगा फायदा
बरेली एयरपोर्ट से शुरू होने जा रही इन फ्लाइटों का फायदा यूपी के रूहेलखंड के सात जिलों समेत पड़ेसी राज्य उत्तराखंड को भी होगा। रूहेलखंड के सात जिलों में बरेली समेत, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, मुरादाबाद और बिजनौर शामिल हैं जिन्हें इस फ्लाइट सेवा का फायदा मिल सकेगा।
इसी तरह पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जिलों को भी इन फ्लाइटों का लाभ मिल सकेगा। बरेली के पास ही टूरिस्ट हिल स्टेशन नैनीताल है। लेकिन नैनीताल में एयरपोर्ट न होने से बरेली एयरपोर्ट ही सबसे पास का एयरपोर्ट होगा जिससे यहां यात्रियों की आवक बनी रहने की उम्मीद भी है।
नैनीताल के अलावा हलद्वानी, रामपुर जैसे शहरों को भी बरेली एयरपोर्ट का फायदा मिल सकेगा। हालांकि नैनीताल के पास पंतनगर एयरपोर्ट भी है लेकिन वहां से केवल चार्टर्ड प्लेन्स ही उड़ानें भरती हैं।रेगुलर फ्लाइटों के लिए बरेली ही सबसे पास है। नैनीताल से बरेली सड़क के रास्ते आसानी से आया जा सकता है।
8 मार्च को ही शुरू हो चुका है बरेली एयरपोर्ट
बरेली एयरपोर्ट को 8 मार्च को ही शुरू किया गया था। जहां से दिल्ली के लिए फ्लाइटें थीं, लेकिन कोरोना के चलते इनका संचालन प्रभावित हो गया था। लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं और नई फ्लाइट रूटों के संचालन से कनेक्टिविटी बहुत बढ़ जाएगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
- सेवा, सौहार्द और संकल्प का एजेंडा | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की बोर्ड बैठक में 2026 की कार्ययोजना तय
