आगरा
ताजनगरी आगरा (Agra) सोमवार सुबह एक डबल मर्डर की खौफनाक वारदात से दहल उठी। किरावली क्षेत्र के पुरामना नहर की पटरी पर दो युवकों के खून से सने शव बरामद हुए। दोनों के सिर पर धारदार हथियार के गहरे वार और पैर कपड़े से बंधे हुए थे। घटनास्थल से गुटखा, डिस्पोजल ग्लास और पानी के पाउच भी बरामद हुए, जिससे आशंका है कि हत्या से पहले वहां कुछ वक्त रुका गया था।
मृतकों की पहचान नेत्रपाल (38) पुत्र चंद्रभान और कृष्णपाल उर्फ केपी (35) पुत्र लालाराम, निवासी ग्राम अरदाया थाना अछनेरा के रूप में हुई है। दोनों गहरे दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वाले थे।
सुबह करीब आठ बजे ग्रामीण जब खेतों पर चारा काटने पहुंचे तो नहर पटरी पर खून से लथपथ दोनों शव देख दंग रह गए। उन्होंने फौरन किरावली पुलिस को सूचना दी।
घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते परिजन और ग्रामीणों ने थाना अछनेरा चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। हालात को देखते हुए थाना किरावली, अछनेरा और फतेहपुर सीकरी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
घटनास्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा गौरव सिंह, उपजिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी, पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार और अपर पुलिस आयुक्त आगरा रामबदन पहुंचे और मौका मुआयना किया।
मौके से एक खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या के दौरान फायरिंग की आशंका और गहरा गई है। पुलिस की टीमें आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं।
वहीं, मृतकों के परिजन इस मामले की थाना अछनेरा पुलिस से जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि घटना किरावली थाना क्षेत्र में होने के कारण केस वहीं दर्ज कराए जाने की संभावना है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भरतपुर में खून से सनी दुकान | फ्री में सामान नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को किया मनोनीत, इन लोगों के नाम शामिल
मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट
काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
