डिवाइडर पर बैठकर सांस ले रहे थे तीन बुजुर्ग, आम लदी लोडिंग गाड़ी पलटी और रौंदते हुए निकल गई | स्टीयरिंग में फंसा ड्राइवर तड़प-तड़प कर मरा, एक घंटे बाद निकाला गया शव
आगरा
उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा (Agra) में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन बुजुर्गों की ज़िंदगी छीन ली। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा फ्लाई ओवर पर एक तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, और सड़क किनारे बैठकर आराम कर रहे तीन लोगों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में गाड़ी का ड्राइवर भी मौके पर ही दम तोड़ बैठा।
‘सीट चाहिए? तो पैसे निकालो!’ | रिश्वतकांड में दो टीटीई सस्पेंड, वायरल वीडियो से हड़कंप
यह मैक्स गाड़ी फिरोजाबाद से आम लादकर आ रही थी, जो अचानक बेकाबू हो गई और सर्विस रोड की ओर पलट गई। तीनों बुजुर्ग—राजेश (55), हरीबाबू (65) और रामेश्वर—रोज की तरह सुबह 4 बजे टहलने निकले थे। थोड़ी देर बाद वे डिवाइडर पर बैठकर सुस्ता रहे थे, तभी यह मौत उनकी तरफ दौड़ती चली आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैक्स की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।
गाड़ी की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक स्टीयरिंग और बोनट के बीच फंस गया और करीब एक घंटे तक तड़पता रहा। जब तक पुलिस और स्थानीय लोग गाड़ी काटकर उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी भी जान जा चुकी थी।
एक अन्य व्यक्ति जो गाड़ी में सवार था, उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के शव क्रेन की मदद से गाड़ी के नीचे से बाहर निकाले गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी ठप हो गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘सीट चाहिए? तो पैसे निकालो!’ | रिश्वतकांड में दो टीटीई सस्पेंड, वायरल वीडियो से हड़कंप
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें