जोधपुर में युवक का बेरहमी से कत्ल, पहले जमकर पीटा और फिर दोनों टांगें काट दीं

जोधपुर 

जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का  बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। युवक को पहले जमकर पीटा गया और फिर उसकी दोनों टांगें काट दी गईं। सूचना मिलते ही डीसीपी दिगन्त कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

युवक का शव सूरसागर के चौपड़ क्षेत्र में एक सुनसान इलाके में पड़ा मिला। किसी ने पुलिस को इसकी सूचनादी। इस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मृतक की पहचान आगोलाई निवासी संतु उर्फ संतो के रूप में हुई। पुलिस फिलहाल संतु के बारे में जानकारी जुटा रही है। संतु के दोस्तों और उसकी जीवन शैली के बारे में पता लगाकर पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

शव को देख लग रहा है कि युवक ने मारपीट के दौरान हत्यारों से जमकर संघर्ष किया। तभी हत्यारों ने उसकी दोनों टांगें काट कर बेरहमी से हत्या कर दी। डीसीपी वेस्ट जोधपुर दिगंत आनंद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?