वैर (मुरारी शर्मा एडवोकेट )
वैर (Wair) कस्बे के भरतपुर दरवाजा स्थित अभि मैरिज होम पर चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में रविवार को पांचवे दिवस पर भक्तिभाव का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक लोकेश लवानिया ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को इस अंदाज़ में सुनाया कि पांडाल में बैठे श्रद्धालु भक्ति रस में डूबते नजर आए।
कथा के दौरान पूतना वध, काली दह पर कालिया नाग मर्दन एवं भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत धारण करने जैसी लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया गया। जैसे ही लवानिया जी ने “इन्द्र पूजा” प्रसंग सुनाते हुए बताया कि कृष्ण ने अपने नन्हें से कर से गिरिराज पर्वत को उठा लिया, वैसे ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
भक्ति गीत —
“मै तो गोवर्धन कूं जाऊँ मेरे वीर ना माने मेरों मनवा”
“अंगुली पर गिरवर लियो उठाय कन्हैया मेरों बारों”
की प्रस्तुति पर महिलाएँ झूम उठीं और अनेक भक्त नृत्यरत हो गए।
कथा के अंत में सामूहिक आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। मायादेवी मिश्र, राधा मिश्र, मीनाक्षी शर्मा, पिंकी मिश्र, शैली मिश्र, प्रवीण मिश्र, कृतेश मिश्र, नीतू मिश्र, बृजेश मिश्र, मुरारी शर्मा, बृहदेश मिश्र, रीना मिश्र, जगदीश पटवारी, नवीन शर्मा (अध्यापक), प्रभु सैनी, मानसिंह सैनी, नरेंद्र सैनी, निर्मल सैनी, नवीन रावत, उदित रावत, जतिन चरौरा, गुड्डन मिश्र, छुट्टन मिश्र, कविता मिश्र, हेमन्त जैन, भंवर सैनी, बृजमोहन सैनी, राम भरोसी सैनी, अभिषेक सैनी, गिरीश मोदी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
