वैर (मुरारी शर्मा एडवोकेट )
वैर (Wair) कस्बे के भरतपुर दरवाजा स्थित अभि मैरिज होम में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सोमवार को छठे दिवस कथा वाचक लोकेश लवानिया (वृंदावन) ने भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी विवाह का प्रसंग भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया। कथा सुनते ही पांडाल में मौजूद भक्तजन भावविभोर हो गए और भक्ति के रस में डूबते हुए नजर आए।
जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल
कथा के दौरान विवाह की रस्म के तौर पर श्रद्धालु महिलाओं ने सामर्थ्य अनुसार वस्त्र, वर्तन, श्रृंगार सामग्री आदि अर्पित कर कन्यादान की रस्म निभाई। इससे पहले लवानिया ने श्रीकृष्ण-उद्धव संवाद, माखन चोरी लीला और गोपियों की विरह वेदना के प्रसंग सुनाए, जिन पर श्रोता भावुक हो उठे।
कथा वाचक ने भजन “यादें आती है आती है यादें आती है…” और “आओ मेरी सखियाँ मुझे मेंहदी लगा दो…” गाया, जिस पर महिलाओं ने पांडाल में नृत्य भी किया। कथावाचन के बाद सामूहिक आरती हुई और प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती राधा मिश्र, माया देवी मिश्र, मीनाक्षी शर्मा, प्रवीण मिश्र, कृतेश मिश्र, बृजेश मिश्र, मुरारी शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ
जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
