विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का निधन | राजनीतिक जगत में शोक की लहर

जयपुर 

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Speaker Vasudev Devnani) की पत्नी इंद्रा देवी का सोमवार को सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और मेडिकल आईसीयू में चिकित्सकों की निगरानी में उपचाराधीन थीं। इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और अंततः उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सामने आते ही राजनीतिक एवं सामाजिक हलकों में शोक की लहर फैल गई।

जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल

कुछ दिन पहले इंद्रा देवी घर पर अचानक बेहोश हो गई थीं। परिजनों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकीय बोर्ड की जांच में अस्थमा सहित कुछ अन्य स्वास्थ्य संबंधित जटिलताएं सामने आई थीं। इसके बाद से उनका इलाज जारी था।

इंद्रा देवी सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षिका थीं और सरल, सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। वासुदेव देवनानी और इंद्रा देवी का विवाह वर्ष 1974 में हुआ था। दंपति के एक बेटा और दो बेटियां हैं। देवनानी वर्तमान में अजमेर उत्तर से विधायक हैं और वर्ष 2023 से राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।

इंद्रा देवी के निधन पर कई वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ

जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल

’10 लाख मंजूर कर… वरना अंजाम भुगत’ | जयपुर में VDO ने फांसी लगाई, सरपंच व महिला अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

भरतपुर से मानवीयता की सबसे सुंदर खबर | 10 साल की जुदाई… एक पल का आलिंगन… और आंखों में भर आया पूरा ब्रह्मांड

इंसाफ की राह में 5 हफ्तों की देरी ने बढ़ा दी पीड़ा | नाबालिग पीड़िता के गर्भ को रोकने में भ्रम और लापरवाही, 11 सप्ताह का गर्भ बढ़कर 16-17 सप्ताह तक पहुंच गया | हाईकोर्ट ने दिखाई संवेदनशीलता, अब दिए ये आदेश

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।