उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस मनाया गया।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक महाविद्यालयों में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजस्थान कृषि महाविद्यालय, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय तथा सीटीएई (CTAE) में संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन प्रो. मनोज कुमार महला ने की। आयोजन की शुरुआत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मानदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।
इस दौरान उपस्थितजनों ने शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण-केन्द्रित एवं जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहने की सामूहिक शपथ ग्रहण की। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और उनकी सुशासन की अवधारणा को आज के प्रशासनिक तंत्र के लिए प्रासंगिक बताया।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष (HODs), आचार्यगण सहित विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
