व्यापारियों ने किया प्रस्तवित GST बढ़ोतरी का विरोध, भरतपुर के बाजारों में लगे बैनर व पोस्टर

भरतपुर 

केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित जीएसटी के विरोध के लिए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के बैनर तले बनाई गई संघर्ष समिति की ओर से पूरे भरतपुर शहर में शनिवार को हर दुकान पर काले बैनर, पोस्टर लगा कर व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया

GST में बढ़ोतरी के विरोध स्वरूप कपड़ा व रेडीमेड व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी-अपनी दुकानों पर कार्य किया पूरे बाजारों में कई  टीमों द्वारा पोस्टर व बैनर लगाए गए इन टीमों का नेतृत्व संघर्ष समिति संयोजक भगवानदास बंसल व सह संयोजक जयप्रकाश बजाज, भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल ने किया

टीम में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, नरेंद्र सिंघल, राजेंद्र खंडेलवाल, वीरेंद्र अरोड़ा, नरेंद्र भाटिया, सत्यदेव आर्य, होतीलाल खंडेलवाल आदि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे टीम के सदस्यों ने बैनर पोस्टर लगाने के साथ-साथ कई स्थानों पर प्रस्तावित जीएसटी विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन भी किया

कल जन-प्रतिनिधियों को देंगे ज्ञापन, निकालेंगे जुलूस
आपको बता दें कि प्रस्तावित जीएसटी के विरोध में भरतपुर जिले के कपड़ा रेडीमेड व फुटवियर के व्यापारी आंदोलन कर रहे हैं इस आंदोलन के तहत प्रत्येक दिन के आंदोलन की रूपरेखा जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के निर्देशन में पहले से बना ली गई थी19 दिसंबर को भरतपुर क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद को ज्ञापन दिए जाएंगे सांय 4:00 बजे कुम्हेर गेट सर्किल से विरोध जुलूस निकाला जाएगा

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?