जयपुर
राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के सभी सदस्यों की ओर से अपनी मांगों को लेकर मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखने का एक अभियान शुरू किया गया है। पत्र में गहलोत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी गई है।
आपको बता दें राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी लम्बे आरसे से पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग कर रहे हैं। इन समायोजित शिक्षाकर्मियों ने रक्षा बंधन पर सत्तारूढ़ दल के सभी विधायकों और मंत्रियों के रक्षा सूत्र बांध कर उपहार में पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग की थी।
रक्षा सूत्र बांधने के अभियान के बाद अब समायोजित शिक्षाकर्मियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखने का अभियान शुरू किया है। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौर, प्रदेश महामंत्री शिवशंकर नागदा और प्रदेश संयोजक अजय पंवार ने अपनी ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस अभियान की शुरूआत की। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को इस पत्र का खाका भेज कर उनसे अपील की है कि वे सब इस खाके के अनुसार मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी भावनाओं को प्रकट करें।
समायोजित शिक्षाकर्मियों की ओर से लिखे जा रहे इस पत्र में सबसे पहले मुख्यंत्री के स्वस्थ होने की कामना की गई है। पत्र में मुख्यमंत्री के प्रति इस बात के लिए आभार जताया गया कि उन्हीं के प्रयासों से वर्ष 2009 में सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर अनुदानित शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों को प्रबन्धन के शोषण से मुक्ति दिलाकर जुलाई 2011 में राजकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में समायोजित कर एक मुक्ति दाता का महती कार्य किया था। अब सरकार से मांग है कि अब पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ भी समायोजित शिक्षाकर्मियों को शीघ्र दिलाया जाए।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: बीमार बेटे को दिखाकर लौट रही थी मां, अज्ञात कार ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
- सेवा, सौहार्द और संकल्प का एजेंडा | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की बोर्ड बैठक में 2026 की कार्ययोजना तय
- दीप, गीत और शपथ के बीच सेवा का पाठ | रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का षष्ठ दिवस विविध गतिविधियों के साथ सम्पन्न
